नई दिल्ली (New Dehli)। खालिस्तानी (Khalistani)संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu)का दुस्साहस भरा एक और वीडियो सामने (video front)आया है. इसमें फ्लाईओवर की दीवारें दिखाई दे रही हैं और इन दीवारों (walls)पर लिखे हैं खालिस्तानी समर्थक और भारत विरोधी नारे. वीडियो जारी कर खालिस्तानी आतंकी ने दावा किया है कि ये सब भारत की संसद के पास हुआ है. पन्नू ने दावा किया है कि दिल्ली के ISBT क्षेत्र के पास की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं.
पन्नू की ओर से वीडियो जारी करने का बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. उत्तरी दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि पन्नू ने भारत विरोधी नारे लगाते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली को उत्तरी दिल्ली से जोड़ने वाले एक फ्लाईओवर में तोड़फोड़ की थी. अधिकारी ने कहा कि हम इस मामले में एफआईआर दर्ज कर रहे हैं और पूरी जांच करेंगे.
पुलिस ने संसद के पास जांच पड़ताल की
बताया जा रहा है कि पन्नू के वीडियो के बारे में दिल्ली पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस की कई टीमों ने संसद भवन के पास के इलाके की तलाशी ली, हालांकि कुछ नहीं मिला. वीडियो की जांच के बाद ये पहचान की गई खालिस्तान समर्थित नारे उत्तरी दिल्ली में दीवारों पर लिखे गए हैं.
संसद तक पहुंचने की कही बात
वीडियो में पन्नू को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दिल्ली बनेगा खालिस्तान. साथ ही ये दावा भी किया कि कनाडा से खालिस्तान समर्थक लोग दिल्ली पहुंचे और संसद उनके मिशन का हिस्सा थी.
पन्नू ने वीडियो में ये धमकी दी
आतंकी पन्नू ने वीडियो में कहा कि ‘पीएम मोदी आप शहीद निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं और सिख फॉर जस्टिस इस हत्या का बदला लेगा. हमारा टारगेट 6 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाला ICC वर्ल्डकप मैच होगा. इससे पहले पन्नू ने 15 अगस्त के आसपास और G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली में भी धमकियां जारी की थीं. दोनों मामलों का खुलासा दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आतंकी पन्नू का नया वीडियो भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव के दौरान जारी किया गया है.
पन्नू ने कनाडाई हिंदुओं को दी थी धमकी
कनाडा और भारत में बढ़ते तनाव के बीच पन्नू ने पिछले दिनों कनाडाई हिंदुओं को धमकी देते हुए भारत लौटने के लिए कहा था. ‘कनाडा छोड़ो हिंदुओं, भारत जाओ’ नाम से वायरल वीडियो में पन्नू ने कहा था कि भारत-कनाडाई हिंदुओं, आपने कनाडा और कनाडाई संविधान के प्रति अपनी निष्ठा को अस्वीकार कर दिया है. आपकी मंजिल भारत है. कनाडा छोड़ो, भारत चले जाओ.
पन्नू के खिलाफ कई राज्यों में 16 मामले दर्ज
पन्नू को गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत गृह मंत्रालय द्वारा सिख फॉर जस्टिस के साथ संबंध रखने के लिए आतंकवादी घोषित किया गया था. एक नई खुफिया रिपोर्ट ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के एजेंडे की बात कही गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में एक नया दस्तावेज तैयार किया है, जिसमें पन्नू की गतिविधियों और देश को धर्म के आधार पर बांटने की उसकी योजनाओं का जिक्र है. आजतक को मिले डोजियर के अनुसार पन्नू के खिलाफ भारत के विभिन्न राज्यों में 16 मामले दर्ज किए गए हैं, जो उसकी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों की गंभीरता को स्पष्ट करता है. ये मामले दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड सहित कई स्थानों पर हुए हैं.
कौन है खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ?
गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब के खानकोट का रहने वाला है. उसका परिवार 1947 में विभाजन के दौरान पाकिस्तान से अमृतसर के खानकोट गांव में आकर बस गया था. पन्नू ने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. इसके बाद वह विदेश चला गया था. तभी से वह कनाडा और अमेरिका में रह रहा है. वह विदेश में रहकर ही खालिस्तानी मूवमेंट चला रहा है. इसमें उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की मदद मिलती है. उसने सिख फॉर जस्टिस संगठन (SFJ) का गठन किया है. पन्नू सोशल मीडिया पर लगातार अलगाववादी बातें करता है और भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है. 2019 में भारत सरकार ने सिख फॉर जस्टिस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved