पन्ना। रत्नगर्भा नगरी पन्ना में इन दिनों उथली खदानों से मिले हीरो की नीलामी (Diamonds Auctions) हो रही है। शुक्रवार को इस नीलामी का दूसरा दिन था। इस नीलामी में आकर्षण का केंद्र रहे चार दिन पूर्व मिला 26.11 कैरेट का हीरा (26.11 carat diamond) आज अंततः नीलाम हो गया। जिसे पन्ना के ही धाम मोहल्ला निवासी हीरा व्यापारी बृजेश जड़िया ने खरीदा।
जिला हीरा अधिकारी रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 21 फरवरी को किशोर गंज पन्ना निवासी सुशील शुक्ला को कृष्णाकल्याणपुर की पटी उथली खदान में उक्त नायाब बडा हीरा 26.11 कैरेट का मिला था जो दूसरे दिन हुई नीलामी में पन्ना के सदर जेम्स फर्म के संचालक हीरा व्यापारी बृजेश जड़िया ने खरीदा है।
दूसरे दिन की नीलामी में कुल दो करोड़ के बिके हीरेः- जिला हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि आज दूसरे दिन की नीलामी में कुल 78.35 कैरेट हीरे एक करोड़ 86 लाख 4 हजार 8 सौ 34 रुपये में नीलाम हुए। इस प्रकार दो दिन की नीलामी में कुल 160.80 कैरेट वजन के हीरे तीन करोड़ 51 लाख 56 हजार 782 रुपये में नीलाम हुए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved