पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था ने फिर प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। यहां लगातार बच्चों की हो रही मौत से हड़कंप मचा हुआ है। जिले में 2 महीने के अंदर 93 बच्चों की मौत होने के बाद डीएम ने सीएमएचओ को पत्र लिखकर इस मामले में सभी आंकड़े उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि बाल मृत्यु दर रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार करोड़ों रुपए की योजना चलाती है।
ऐसे में मामूली बीमारी निमोनिया, पीलिया, डायरिया और अन्य संक्रमित बीमारियों का इलाज भी प्रदेश में सुलभ नहीं हो पा रहा है, जिससे बच्चों की मौत हो रही है। जिले में सबसे ज्यादा मौतें देवेंद्र नगर इलाके में हुई हैं। यहां लगातार निमोनिया, पीलिया और डायरिया जैसी सामान्य बीमारियों से पीड़ित बच्चे बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। उधर, लगातार बच्चों की मौत के बाद यहां वरिष्ठ डॉक्टरों का दल भेजा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved