देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की बायोपिक ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल’ को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है।
दरअसल इस फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसकी घोषणा मेकर्स ने शुक्रवार को कर दी है। वहीं अभिनेता भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
फिल्म ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल’ एक पोलिटिकल ड्रामा फिल्म होगी। इसकी कहानी पूर्व प्रधानमंत्री के ऊपर लिखी गई किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी’ पर आधारित होगी। फिल्म को विनोद भानुशाली और संदीप सिंह प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु होगी और इसे अगले साल ही दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी 99वीं बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज किया जायेगा। एजेंसी/हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved