• img-fluid

    फेल होने पर प्रोड्यूसर्स के पैसे लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी

  • July 20, 2024

    मुंबई (Mumbai)। एक अलग तरह का ट्रेंड शुरू हुआ है. जैसे ही कोई नयी फिल्म रिलीज (new movie release) होने वाली होती है, एक्टर्स ऐसी तमाम मन की बातें करते हुए नजर आते हैं. जिनपर विश्वास करना मुश्किल होता है. अब बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Actor Pankaj Tripathi) को ही देख लीजिये. जल्द ही पंकज स्त्री के सीक्वल स्त्री 2 में नजर आने वाले हैं. अभी दौर फिल्म के प्रोमोशंस का चल रहा है तो पंकज ने भी मन की बात की है और बताया है कि जब भी उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल होती है तो वो उस फिल्म में लिए पैसों को प्रोड्यूसर्स को लौटा देते हैं.

    जी हां एकदम सही सुना आपने. दरअसल पंकज ने एक इंटरव्यू में ऐसी तमाम बातें की हैं जो इस बात की तस्दीख कर देती हैं कि, पंकज न केवल अपने काम या यही कहें कि क्राफ्ट के पार्टी डेडिकेटेड हैं. बल्कि इस बात को भी बखूबी जानते हैं कि मीडिया के गलियारों में सुर्खियां कैसे और किन कारकों के जरिये बटोरी जा सकती हैं.



    पंकज ने कहा है कि शूट के दौरान मैं अपना 100 फीसदी देता हूं. पर अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं करती है तो मैं प्रोड्यूसर को उसके पैसे लौटा देता हूं. इंटरव्यू में पंकज से सवाल हुआ कि बॉक्स ऑफिस पर जब फिल्म फ्लॉप होती है तो क्या उन्हें बुरा लगता है? सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिलकुल भी नहीं, क्योंकि मैं अपने क्राफ्ट के लिए एकदम सच्चा रहा. सच्चाई के साथ मैंने काम किया. मुझे क्यों बुरा लगेगा?

    पंकज ने इस बात को भी स्वीकार किया कि, मैं बॉक्स ऑफिस बिजनेस को समझता हूं. जितनी भी मैंने आजतक फिल्में की हैं, वो चलीं हैं मैंने पैसे वापस नहीं किए, लेकिन अगर बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली हैं तो मैंने हमेशा प्रोड्यूसर्स के पैसे वापस किए हैं. मुझे मैथ्मेटिक्स पता है कि क्या होती है.

    वहीं उन्होंने ये भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स किये हैं इसलिए अब वो इस ‘ओवर ईटिंग’ से ब्रेक ले-लेकर लिमिटेड काम करना चाहते हैं. पंकज अपनी इस मुहीम में कितने कामयाब होते हैं इसका फैसला तो वक्त करेगा लेकिन ये सब कुछ उनकी अपकमिंग फिल्म स्त्री 2 के प्रमोशन में हुआ है तो जैसा फिल्म का ट्रेलर है इसमें उनका काम फैंस को खूब पसंद आने वाला है.

    Share:

    Microsoft Outage: ऑनलाइन पेमेंट गेटवे हुए फेल, कर्मचारियों की सैलरी भी अटकी

    Sat Jul 20 , 2024
    नई दिल्ली: अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के सॉफ्टवेयर अपडेट के वजह से दुनियाभर भर में माइक्रोसॉफ्ट के करोड़ों कंप्यूटर सिस्टम ठप पड़ गए. रिपोर्ट के मुताबिक, इसका असर माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाले 95% यूजर्स को झेलना पड़ा. करीब 15 घंटे चले इस आउटेज से दुनियाभर में 95% माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर पूरी तरह ठप पड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved