मुंबई (Mumbai)। पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) एक दिग्गज एक्टर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई ऐसे किरदार निभाए जो लोगों के दिल में बस गए। पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) ने ऑफिस-ऑफिस, एक डॉक्टर की मौत, मकबूल, मौसम, मटरू की बिजली का मंडोला और जाने भी दो यारो (Mandola, let it go guys) जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। अब पंकज कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म जाने भी दो यारो का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कैसे फिल्म के शूट के वक्त 25 लोगों की जान जा सकती थी।
जाने भी दो यारो का सुनाया किस्सा
पंकज कपूर ने बताया कि फिल्म का एक सीक्वेंस ओपन लिफ्ट में शूट किया गया था। वो सीक्वेंस शूट करना बहुत रिस्की था का एक बार तो 25 लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी। एक बार लिफ्ट 26वें फ्लोर पर जा रही थी कि लिफ्ट बीच में ही अटक गई थी। पंकज कपूर ने बताया जब कुंदन उन्हें लोकेशन दिखाने के लिए ले गए, तो वह “सन्न हो गए” क्योंकि ओपन लिफ्ट के किनारे केवल 1-2 फीट ऊंचे थे और ऊपर पर एक तार था जो लिफ्ट को ऊपर खींचता है।
View this post on Instagram
सेट पर हो सकती है बड़ी घटना
पंकज कपूर ने बताया कि मैं, रेनू सलूजा औक कुंदन लिफ्ट में खड़े हुए और हमें 25 फ्लोर पर खींचा गया। मेरी जान जाने जैसी हालात हो गई थी। पंकज कपूर ने आगे बताया कि दब हम नीचे आए तो मैनें कहा कि कैमरा रखने के लिए भी लिफ्ट बहुत छोटी है। पंकज कपूर ने बताया कि उन्होंने लिफ्ट के साथ एक बड़ी क्रेन देखी जो लिफ्ट की तुलना में ज्यादा सुरक्षित लग रही थी। तो आप जो देखते हैं वह एक बहुत बड़ी लिफ्ट है जिसे क्रेन द्वारा खींचा जा रहा है, जिसमें दो लाइटिंगमैन, एक कैमरामैन, पांच एक्टर्स और खुद प्रदर्शन कर रहे थे।
पंकज कपूर ने बताया कि जब वो लोग ऊपर पहुंचे तो एक आदमी ने कहा कि जो तार लिफ्ट को खींच रहा था वो टूट (वजन की वजह से) रहा था। हम भाग्यशाली थे कि कोई दुर्घटना नहीं हुई, नहीं तो हम 20 से 25 लोग 7वें या 8वें फ्लोर से सीधे नीचे जमीन पर गिरते।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved