काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) के पंजशीर (Panjshir) में रेजिस्टेंस फोर्स (अहमद मसूद का गुट) और तालिबान (Taliban) के बीच जंग जारी है. इस बीच रेजिस्टेंस फोर्स (NRF) के कमजोर पड़ने की खबर सामने आ रही है. तालिबान से साथ जंग में NRF के प्रवक्ता फहीम दश्ती (Fahim Dashty) मारे गए हैं. जब से तालिबान पंजशीर पर कब्ज़ा करने के लिए जंग लड़ रहा था, तब से दश्ती लगातार दुनिया के सामने NRF का पक्ष रख रहे थे.
फहीम दश्ती (Fahim Dashty) लगभग 30 साल से NRF से जुड़े थे. साल 2001 में जब अलक़ायदा- तालिबान ने मिलकर नॉर्दन अलायंस के चीफ रहे अहमद शाह मसूद की हत्या की थी, वो उस हमले में बाल-बाल बचे थे. अब ठीक 20 साल बाद उसी तालिबान के साथ युद्ध में फहीम दश्ती मारे गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved