img-fluid

सीधी के हटवा खास में बनीं पंजा दरी की अब पूरे देश में डिमांड

March 04, 2024

भोपाल (Bhopal)। सीधी जिले के विकासखण्ड सिंहावल के ग्राम हटवा खास (Village Hatwa Khas of Sinhawal) में बन रहीं पंजा दरी अब पूरे देश में सप्लाई हो रही है। हटवा खास एवं आसपास के गाँव में करीब 20 साल पहले पंजा दरी (paw carpet) बनाने का कार्य शुरू हुआ और अब यह कारोबार एक करोड़ प्रतिवर्ष के आंकड़े को छू रहा है।


कलेक्टर श्री साकेत मालवीय और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल नामदेव धोटे ने विशेष प्रयास कर इस कार्य को एक जिला एक उत्पाद के रूप में चयनित करवाया है। आजीविका मिशन से जुड़ी 40 महिलाएँ एवं उनके परिवार सीधे तौर पर इस कार्य से जुड़े है। शिल्पी स्व-सहायता की सदस्य निशा बताती है कि हम अपने कार्य को आजीविका मिशन के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला नई दिल्ली, सूरजकुंड व्यापार मेला हरियाणा और भोपाल हाट मेला में अपने उत्पाद को प्रदर्शित कर चुके है। जनता ने इस उत्पाद की काफी तारीफ की है। देशभर में लगने वाले मेलों में इन उत्पादों की अच्छी खासी मांग रहती है।

स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाएँ बताती है कि हमारे समूह के पास फ्रीडम एम्पोरियम मुंबई, दिल्ली और बैंगलूरू से लगातार मांग आ रही है। स्व-सहायता समूह की महिलाएँ बताती है कि आजीविका मिशन की मदद से हम सभी लखपति क्लब के सदस्य के रूप में अपनी पहचान बना चुके है।

Share:

गणनाः गांधीसागर अभयारण्य में मिले 200 से अधिक प्रजाति के पक्षी

Mon Mar 4 , 2024
भोपाल (Bhopal)। पश्चिमी मध्यप्रदेश (Western Madhya Pradesh) अंतर्गत मंदसौर जिले (Mandsaur district) के एक मात्र वन्यजीव अभयारण्य गाँधीसागर (Wildlife Sanctuary Gandhisagar) में गत एक मार्च को शुरू हुआ तीन दिवसीय पक्षी गणना का काम विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर रविवार को समापन संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण के दौरान हुई बूंदाबादी एवं बादलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved