पानीपत । हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में एक निजी अस्पताल में एक आवारा कुत्ता (dog) घुस गया और एक नवजात (Newborn) को मुंह में दबा कर खींच ले गया और उसे नोच डाला. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बाद में बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को हुई जब दो दिन का बच्चा अपनी दादी के बगल में फर्श पर सो रहा था. पुलिस के मुताबिक किसी ने कुत्ते को अस्पताल में घुसते नहीं देखा था.
थाना प्रभारी विजय कुमार ने क्या कहा?
सेक्टर 13-17 थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) विजय कुमार ने कहा, ”कुत्ता अस्पताल में घुसा और फर्श पर अपनी दादी के साथ सो रहे नवजात को मुंह से उठाकर बाहर ले गया. कुछ क्षण बाद बच्चे के रिश्तेदारों ने शोर मचाया, क्योंकि वह कहीं नहीं मिल रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि पता चला कि कुत्ते ने उसे बाहर ले जाकर नोंच डाला था. कुमार ने कहा कि बाद में चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में कुत्ते को नवजात को मुंह में दबाकर बाहर ले जाते दिखाया गया है.
बच्चे का परिवार उत्तर प्रदेश का है निवासी
बच्चे का परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. थाना प्रभारी ने कहा कि उसकी मां प्रसव के लिए पानीपत आई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved