• img-fluid

    UPI पेमेंट अटक जाए या फेल हो जाए तो घबराएं नहीं! इन 5 टिप्स को रखें ध्यान

  • October 14, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। UPI ने भारतीयों (Indians)के जीवन को काफी आसान (Easy )बना दिया है. 10 रुपये की चाय पीनी हो या 50 हजार की शॉपिंग (Shopping)करनी हो. हर तरह का पेमेंट (payment )एक चंद टैप से हो जा रहा है. UPI के आने के बाद से हालात ये हो गए हैं कि आजकल लोग कैश कैरी करना बंद कर चुके हैं. ऐसे में कई बार ऐसी स्थितियां भी सामने आती हैं जब पेमेंट फेल हो जाता है या अटक जाता है और लोगों के पास हार्ड कैश नहीं होता है. ऐसा कई कारणों से होता है. कभी बैंक सर्वर डाउन होता है तो कभी रिसीवर की ID गलत होती है आदि. ऐसे में हम आपको यहां पेमेंट पूरा करने के लिए कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.


    01

    डेली UPI लिमिट को करें चेक: ज्यादातर पेमें गेटवे पर UPI ट्रांजैक्शन्स के लिए डेली लिमिट होती है. UPI ट्रांजैक्शन्स के जरिए एक बार में केवल 1 लाख रुपये तक ही पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. ऐसे में अगर आपने 1 लाख रुपये की लिमिट पार कर ली है या करीब 10 UPI ट्रांजैक्शन्स कर लिए हैं तो आपको लिमिट रिन्यू होने तक रुकना होगा. आप चाहें तो दूसरे पेमेंट मेथड से अपना पेमेंट पूरा कर सकते हैं.
    02

    UPI ID से एक से ज्यादा बैंक अकाउंट करें लिंक: UPI पेमेंट के फेल की सबसे बड़ी वजह बैंक सर्वर का बिजी होना भी होता है. ऐसे में अपनी UPI ID मे्ं एक से ज्यादा बैंक अकाउंट को लिंक करना बेहतर ऑप्शन होता है. ताकी अगर एक बैंक का सर्वर बिजी हो तो आप दूसरे बैंक अकाउंट के जरिए पेमेंट प्रोसेस कर सकते हैं.

    03

    रिसीवर डिटेल करें चेंक: अनिवार्य रूप से ये जरूरी है कि आप पैसे भेजने से पहले रिसीवर का बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड चेक करें. इनमें से कुछ भी गलत होने पर ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है
    04

    डालें करेक्ट UPI पिन: आजकल लोगों के पास याद करने के लिए ढेरों पासवर्ड्स होते हैं. सोशल मीडिया अकाउंट्स के हों या ATM के पिन हो या लैपटॉप की ID के हों. ऐसे में कई बार यूजर्स पेमेंट करते वक्त गलत पिन एंटर कर बैठते हैं या इसे पूरी तरह से भूल जाते हैं. अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो Forget UPI PIN पर टैप कर यूपीआई पिन को रिसेट कर सकते हैं.
    05

    अपने इंटरनेट कनेक्शन को करें चेक: कई बार इंटरनेट कनेक्शन में दिक्कत की वजह से UPI पेमेंट्स फेल हो जाते हैं. ऐसे में आपको अपनी जगह से थोड़ा आगे-पीछे जाकर कनेक्शन को चेक करना होगा या फ्लाइट मोड में डालकर फोन कनेक्शन को रिसेट करना होगा

    Share:

    37 लाख निवेशकों के सामने आज मुकेश अंबानी पेश करेंगे अपना रिपोर्ट कार्ड

    Mon Oct 14 , 2024
    डेस्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी आज 37 लाख निवेशकों के सामने दूसरी तिमाही का अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इस रिपोर्ट कार्ड में वो पास होंगे या फेल इस बात का फैसला होगा. उनका रिजल्ट इसलिए भी खास है क्योंकि कंपनी ने अपनी बोर्ड मीटिंग के दौरान शेयरहोल्डर्स को एक पर एक बोनस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved