img-fluid

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 729 और निफ्टी में 182 अंकों की भारी गिरावट

  • March 26, 2025

    नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते दिखी रैली पर आज ब्रेक लग गया। पिछले हफ्ते शानदार रिकवरी के बाद इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भी बाजार ने अच्छी बढ़त के साथ कारोबार बंद किया था। जिसके बाद मंगलवार को बाजार बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ था लेकिन ज्यादातर शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। आज हफ्ते के तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 728.69 अंकों की गिरावट के साथ 77,288.50 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज 181.80 अंकों के बड़े नुकसान के साथ 23,486.85 अंकों पर बंद हुआ।

    बताते चलें कि आज भारतीय शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की थी, जो करीब 11 बजे तक इसी तरह चलता रहा था। लेकिन 11 बजे के बाद बाजार में बिकवाली ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया, लिहाजा मार्केट में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 78,167.87 अंकों के इंट्राडे हाई से लेकर 77,194.22 अंकों के इंट्राडे लो तक पहुंचा। इसी तरह, निफ्टी 50 भी 23,736.50 अंकों के इंट्राडे हाई से लेकर 23,451.70 अंकों के इंट्राडे लो तक पहुंच गया था।


    बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 4 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। जबकि बाकी की सभी 26 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 10 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 40 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 3.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा 3.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

    इनके अलावा, आज टेक महिंद्रा के शेयर 2.97 प्रतिशत, जोमैटो 2.53 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.29 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.18 प्रतिशत, इंफोसिस 2.07 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.44 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 1.36 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.08 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.08 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.04 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.97 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.96 प्रतिशत, सनफार्मा 0.93 प्रतिशत, टीसीएस 0.72 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.65 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.65 प्रतिशत, आईटीसी 0.61 प्रतिशत, एशियन पेंट्स के शेयर 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

    Share:

    'मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा', कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगाया बड़ा आरोप

    Wed Mar 26 , 2025
    नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा, ‘एक कन्वेंशन है कि नेता प्रतिपक्ष को बोलने दिया जाता है। मैं जब भी खड़ा होता हूं तो मुझे बोलने नहीं दिया जाता। मैं नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved