img-fluid

कोरोना से दिल्‍ली में दहशत! सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानें नये नियम

April 11, 2021

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने नई पाबंदियां लागू की हैं। नई गाइडलाइंस (New Guidelines) के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही मेट्रो, डीटीसी एवं क्लस्टर बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है।

यही नहीं, अब शादी समारोह में सिर्फ 50 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। वहीं, दिल्‍ली में अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। बता दें कि दिल्‍ली में शनिवार को कोरोना के 7897 नए मामले सामने आए हैं, तो 79 मरीजों ने दम तोड़ा है। इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,14,423 हो गई। जबकि 11,235 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में संक्रमण दर 10।21 फीसदी हो गई है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली में सभी कॉलेज, प्रशिक्षण एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि शैक्षणिक मार्गदर्शन के वास्ते शिक्षकों द्वारा 11वीं-12वीं के छात्रों को स्कूल बुलाने की अनुमति प्रदान की गई है। इनको छोड़कर दिल्ली के बाकी सभी सरकारी एवं निजी स्कूल भी 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस बीच शिक्षा निदेशालय ने कहा कि उसकी ओर से शुक्रवार को जारी वह आदेश लागू रहेगा, जिसमें सभी अकादमिक एवं परीक्षा संबंधी गतिविधियों को स्थगित किया गया है।

महाराष्‍ट्र से दिल्‍ली आने वालों पर सख्‍ती
डीडीएमए ने कहा कि महाराष्ट्र से विमान के जरिए दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट पेश करना जरूरी होगा और निगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर 14 दिवसीय पृथक-वास में रहना होगा। आदेश में निर्दिष्ट गतिविधियों पर रोक तत्काल प्रभावी हो गई है, जोकि 30 अप्रैल तक अथवा अगले आदेश तक जारी रहेगी।

एक नजर में पूरी गाइडलाइंस

  • दिल्ली में रेस्तरां और बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति रहेगी।
  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अंतिम संस्कार में 20 लोगों से अधिक के शामिल होने की इजाजत नहीं होगी।
  • दिल्‍ली में विवाह कार्यक्रम में अधिकतम 50 व्यक्ति तक शामिल हो सकते हैं।
  • मेट्रो-बसों की कैपिसिटी से 50 फीसदी यात्री ही सफर करेंगे।
  • डीडीएमए के नए आदेश के मुताबिक, दिल्‍ली में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।
  • राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के उद्देश्य को छोड़कर दिल्ली में तरण ताल बंद रहेंगे। स्टेडियम खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर सकते हैं लेकिन दर्शकों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • दिल्‍ली में सिनेमा, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को उनकी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति रहेगी।
  • दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारी ही उपस्थित रह सकते हैं। बाकी के कर्मचारी घर से ही काम (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे।
  • आदेश में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और सभी संबंधित चिकित्सा प्रतिष्ठान, पुलिस, कारागार, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, जिला प्रशासन, बिजली, पानी, आपदा प्रबंधन और नगर निगम की सेवाओं से जुड़े लोगों को पाबंदियों से छूट प्रदान की गई है।

Share:

प्रदेश के सभी जिले कोरोना की चपेट में, दमोह में भी 20 मरीज निकले

Sun Apr 11 , 2021
इंदौर ही हॉट स्पॉट, दूसरे पर भोपाल तो जबलपुर और ग्वालियर में होड़ इंदौर। एक महीने पहले जिन जिलों में कोरोना (Corona) के आंकड़े जीरो थे अब वहां भी मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। प्रदेश में इंदौर (Indore) ही हॉट स्पॉट (Hot Spot) बन गया है तो दूसरे नंबर पर भोपाल (Bhopal) हैं। जबलपुर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved