• img-fluid

    पंचानन बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर भीषण आग से मची हड़कंप

  • November 03, 2020

    • आधा दर्जन दमकलों ने दो घंटे में पाया आग पर काबू

    भोपाल। मालवीय नगर स्थित पंचानन बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर बीती रात 3 बजे भीषण आग लग गई। आग की सूचना राहगीरों ने पुलिस और निगम के फ ायर अमले को दी। सूचना के बाद अलग-अलग फायर स्टेशन से करीब आधा दर्जन दमकलें मौके पर पहुंची। दो घंटे की मशक्कत के बाद तड़के करीब पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के जिस हिस्से में आग लगी है वहां लघु उद्योग निगम कार्यालय और कॉनफ्रेंस रूम था। वहीं आग बुझाने के कार्य के दौरान तीन दमकलकर्मी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पंचानन भवन की छठवीं मंजिल पर लघु उद्योग निगम कार्यालय और कॉफे्रंस रूम है। बीती रात यहां भीषण आग लग गई थी। आग को बुझाने के लिए 8 फ ायर फ ाइटर और 10 वाटर टैंकर, हाइड्रोलिक मशीन। इसके अलवा बीएचईएल और पुलिस का फ ायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर मौजूद थी। हालांकि जैसे ही फ ायर बिग्रेड और पुलिस के वाहनों के सायरन की आवाज गुंजी वैसे ही क्षेत्र में हड़कम मच गया। बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी आग को बुझाने के दौरान नगर निगम फ ायर अमले के तीन कर्मचारी बुरी तरह घायल हुए हैं। फ ायर प्रभारी ने बताया कि दो कमज़्चारियों की पीठ पर बिल्डिंग की छत का प्लास्टर गिर गया इससे दो कर्मचारी बुरी तरह घायल हुए हैं। इसके अलावा एक कर्मचारी के पैर में आग तक पहुंचने की मश्क्कत के दौरान मोच आ गई है। उल्लेखनीय है कि पंचानन बिल्डिंग में फ ायर सिस्टम नहीं लगा है। रामेश्वर नील ने बताया कि आग बुझाने के दौरान काफ ी परेशानी का सामना करना पड़ा। आग के लगाने का स्पष्ट नहीं है। शार्ट सर्किट की आशंका है। टॉप फ्लोर तक पहुंचने का रास्ता खराब है। बिल्डिंग में आग की सूचना देने वाला अलार्म सिस्टम नहीं है। बिल्डिंग की सुरक्षा करने वाले कर्मचारियों को आग के फैले जाने पर पता चला कि आग लगी है।

    Share:

    जीजा ने मासूम साली से 5 साल तक की हैवानियत

    Tue Nov 3 , 2020
    प्रायवेट पार्ट में बेलन डाला, विरोध करने पर पीटा भोपाल। टीटी नगर पुलिस ने नाबालिग लड़की की शिकायत पर रौंगटे खड़े करने वाली तहरीर दर्ज की है। दरअसल मां-पिता की मौत के बाद में एक नाबालिग किशोरी अपनी दीदी-जीजा के साथ रहने लगी। जहां जीजा ने पांच साल तक उसके साथ ज्यादती की। नशे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved