डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आतंकी हमले की खबर है. सिडनी के एक मॉल में घुसकर आतंकियों ने हमला कर दिया है. आतंकियों के हमले में अब तक 4 लोगों को मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि ये शुरुआती सूचना है. सही आंकड़ों का इंतजार है. आतंकी हमले के बाद वहां अफतरातफरी फैल गई. जान बचाने के लिए लोग चारों तरफ भागने लगे.
पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मॉल में फंसे हजारों लोगों को बाहर निकाला गया है. न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने कहा कि पूरे मॉल की घेराबंदी कर ली गई है. उधर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में भीड़ को मॉल से भागते और पुलिस की गाड़ियों और आपातकालीन सेवाओं को उस क्षेत्र में दिखाया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हमलावरों को मार गिराया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved