खेड़ाखजूरिया। क्षेत्र में जगह-जगह पनप रहे झोलाछाप डॉक्टर और मेडिकल संचालक स्टोर्स में हडकंप का माहौल है। अग्निबाण में समाचार प्रकाशन के बाद कई डॉक्टर भूमिगत हो गये हैं और बिना अनुमति चल रहे मेडिकल स्टोर्स भी बंद हो गये हैं।
शनिवार को अग्निबाण ने क्षेत्र में पनप रहे डॉक्टर और मेडिकल संचालकों के खिलाफ प्रमुखता से समाचार लगाया था। इसके बाद रविवार से कई मेडिकल स्टोर्स पर ताला लगा है। यहां-वहां से गांवों में आकर इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर भी गायब हैं। दो दिनों से हडकंप का माहौल बना हुआ है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग भी इन पर कार्रवाई के लिए तैयारी कर के बैठा है। गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष के भीतर बड़ी संख्या में झोलाछाप डॉक्टरो और मेडिकलों की संख्या क्षेत्र में तेजी से बढ़ी है। कई डॉक्टर ऐसे हैं जिन्होंने अपने क्लीनिक के साथ-साथ मेडिकल भी खोल रखा है। ये डॉक्टर क्लीनिक पर मरीज इलाज करते हैं और अपने हिसाब से ही मनमाने दामों पर दवाई भी बेचते हैं। क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन ऐसे डॉक्टर हैं जो अपने क्लीनिक के साथ-साथ मेडिकल भी संचालित कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के निर्धारित नियमों का पालन भी नही हो रहा है। किसी ने लाइसेंस दूसरे का लगा रखा है तो किसी ने दूसरे की डिग्री टांग रखी है। इलाज के साथ-साथ दवाई भी मनमाने तरीके से मरीज को दे रहे हैं। रुपए भी मनमाने वसूल रहे हैं। कई क्लीनिक व मेडिकल तो ऐसे भी हैं, जिनका लेखा-जोखा पंचायत में भी दर्ज नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved