img-fluid

हत्या के बाद दहशत, गैंगस्टर सलमान लाला गैंग के 11 सदस्यों पर एफआईआर, मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

September 04, 2023

इंदौर (Indore)। कबूतरखाना क्षेत्र में कल रात तोडफ़ोड़ और एक एमआर की हत्या के बाद दहशत का माहौल है। आज सुबह भी पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा था। दुकानें नहीं खुलीं। मृतक के परिजन भी खौफजदा हंै। पुलिस ने सलमान लाला गैंग के 11 सदस्यों पर हत्या का केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों को पकडऩे के लिए सात टीमें भेजी गई हंै।

कल रात संवेदनशील क्षेत्र कबूतरखाना में गैंगस्टर सलमान लाला गैंग के सदस्यों ने पूरे इलाके में तोडफ़ोड़, मारपीट करके दहशत फैलाई थी। उन्होंने क्षेत्र में रहने वाले एमआर शानू उर्फ मोहम्मद रियाज के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी और परिवार के यूसुफ अब्बासी, मीनू सैयद अब्बासी सहित एक अन्य पर चाकू, तलवार से हमला करके घायल कर दिया। शानू यूसुफ अब्बासी का सबसे छोटा बेटा था। मां का रो-रोकर हाल बेहाल है। डीसीपी राजेशसिंह ने बताया कि पुलिस ने देर रात हत्या में शामिल लाला गैंग के सदस्य रिजवान उर्फ रिज्जू लाला तथा गोलू बारी को गिरफ्तार किया है।

अविन, गुलाम रसूल, गुलामनवी, बादशाह, फिरोज सहित 11 लोगों पर धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है। रिजवान पर मारपीट और अड़ीबाजी के दस अपराध दर्ज हैं। आरोपियों को पकड़े के लिए सात टीमें फतेहाबाद, उज्जैन, धार सहित अन्य स्थानों पर भेजी हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। अपराधियों का जमघट लगा रहता है। रात को गैंग के बदमाशों ने वसूली के चक्कर में ही वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंंने क्षेत्र में स्टेशनरी की दुकान लगाने वाले यूसुफ तथा आसिफ पहलवान के यहां भी गोलियां चलाई थीं, जिससे पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया था।

पुलिस चौकी सुनसान ताला लगा मिला
कई साल पहले कबतूरखाना में विवाद के बाद पुलिस चौकी खोली गई थी, लेकिन वह अकसर बंद ही रहती है। कल रात को भी जब घटना हुई, तब पुलिस चौकी पर ताला लगा था। आज सुबह भी वहां कोई नहीं मिला। मृतक के घर के पास जरूर एक सिपाही खड़ा था।

बदमाशों ने कहा-छोड़ेंगे नहीं, फिर आएंगे
रहवासियों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि घटना के दौरान बदमाशों ने करीब 20 मिनट तक आतंक मचाया और गोलियां चलाईं। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, वरना कुछ और लोगों की जान चली जाती। जाते-जाते कुछ बदमाश यह कहते सुने गए कि छोड़ेंगे नहीं, फिर आएंगे।

Share:

'बाहुबली'-'पठान' से आगे निकली ‘गदर 2’ , Sunny Deol की फिल्म ने अब तक बनाए 10 रिकॉर्ड

Mon Sep 4 , 2023
मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेल (Sunny Deol and Ameesha Patel की ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तूफान बनी हुई है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही खूब नोट छाप रही है और तमाम रिकॉर्ड भी ब्रेक कर रही है. फिल्म ने चौथे हफ्ते में भी सबसे तेज 500 करोड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved