• img-fluid

    कोविशील्ड के दोनों डोज के बीच अंतराल बढ़ाने पर विचार कर रही पैनल, जल्द कर सकती है ऐलान

  • May 07, 2021

    नई दिल्ली. भारत (India) में जारी वैक्सीन प्रोग्राम के बीच सरकार जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकती है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सरकार की एक्सपर्ट पैनल ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (Oxford-AstraZeneca) वैक्सीन के दोनों डोज के बीच अंतराल बढ़ाने पर विचार कर रही है। सरकारी पैनल एक अंतरराष्ट्रीय स्टडी (International study) में मिले सबूतों के आधार पर यह फैसला ले सकती है। स्टडी में पाया गया है कि अगर दो डोज के बीच समय को बढ़ाया जाए, तो ये ज्यादा प्रभावी हो सकती है।

    वैक्सीन डोज को लेकर पैनल यह फैसला अगले हफ्ते तक ले सकती है। मार्च में द लैंसेट जर्नल (The Lancet Journal) में प्रकाशित स्टडी बताती है कि अगर कोविशील्ड के दो डोज 12 हफ्तों के फर्क से दिए जाएं, तो उसकी प्रभावकारिता 81।3 फीसदी हो जाती है। इसके अलावा कम समय को लेकर भी चौंकाने वाली बात सामने आई है। शोधकर्ताओं ने पाया है कि अगर कोविशील्ड वैक्सीन (Covshield vaccine) के दोनों डोज 6 हफ्ते से कम समय में दिए जाएं, तो इसकी प्रभावकारिता केवल 55।1 प्रतिशत रह जाती है।



    हालांकि, कई देश वैक्सीन का इस्तेमाल लंबे अंतराल से कर रहे हैं। एक ओर जहां ब्रिटेन में दोनों डोज 12 हफ्तों के अंतराल में दिए जा रहे हैं। वहीं, कनाडा में यह अवधि 16 हफ्तों की है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैक्सीन के दोनों डोज के बीच अंतराल के चलते इम्यून रिस्पॉन्स बेहतर होता है। कंपनी ने भी दावा किया है कि अगर वैक्सीन डोज के बीच अंतराल 12 हफ्ते या इससे ज्यादा का हो जाए, तो प्रभावकारिता 28 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।

    पहले ही बढ़ाया जा चुका है अंतराल
    सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) में तैयार हुई कोविशील्ड के दोनों डोज के बीच अंतराल को 4-6 हफ्तों से बढ़ाकर 6-8 हफ्तों तक कर दिया गया था। एक्सपर्ट्स(Experts) की तरफ से यह फैसला बीते अप्रैल में लिया गया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे वैक्सीन (The vaccine) की सप्लाई चेन पर भी दबाव कम हो सकेगा। कहा जा रहा है कि ऐसा करना टीकाकरण के नए चरण में फायदेमंद हो सकता है। जहां सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।

    6 मई की सुबह तक भारत में 16.25 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण हो चुका था। जबकि, 18-44 साल की उम्र के 9 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को वैक्सीन डोज मिल गया था ।

    Share:

    महाराष्‍ट्र की राजधानी में कैसे दूर हुआ ऑक्‍सीजन संकट, जानें क्‍या है मुंबई मॉडल

    Fri May 7 , 2021
    मुंबई। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर(Second Wave) से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र (Maharastra) है। मगर राजधानी मुंबई(Mumbai) ने जिस तरह से ऑक्सीजन संकट(Oxygen Crisis) की समस्या का उपाय निकाला, उसके लिए वह चर्चा का विषय बना हुआ है। मुंबई में ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen supply in mumbai) की बेहतर व्यवस्था ने कई मरीजों की जान बचाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved