img-fluid

आलिशान बंगले के मालिक है पांड्या ब्रदर्स , जानिए किन सुविधाओं से लेज़ है ये बंगला

August 16, 2021

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मशहूर युवा खिलाडी पांड्या ब्रदर्स ने कम समय में ही खूब दौलत हासिल की है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनके भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं। दोनों भाई फ़िलहाल मुंबई (Mumbai) के रुस्तमजी पैरामाउंट सोसायटी (Rustomjee Paramount) में रह रहे है। इसी सोसायटी में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) भी रहते हैं। हाल ही में दोनों भाइयो ने मुंबई (Mumbai) में 30 करोड़ का आलीशान फ्लैट खरीदा है। इन भाइयों का ये आलीशान घर 3838 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। पांड्या ब्रदर्स के अपार्टमेंट में जिम, गेमिंग जोन और एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी है। इन सबके साथ उनके अप्पार्टमेन्ट में एक प्राइवेट थिएटर भी है। बता दे कि इससे पहले ये दोनों ही भाई वडोदरा (Vadodara) में रहते थे। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि जल्द ही ये दोनों भाई अपने परिवार के साथ मुंबई (Mumbai) शिफ्ट हो सकते हैं। 


अप्पार्टमेन्ट से दिखता है अरब सागर का खूबसूरत नजारा
दोनों भाइयो के घर से अरब सागर (Arab Sea) का बेहद ही खूबसूरत नज़ारा दिखाई पड़ता है। इसके अलावा यहां एक स्काई लाउंज और इनडोर गेमिंग जोन भी मौजूद है। दोनों के इस फ्लैट में 8 बेडरूम हैं। बता दें कि पांड्या ब्रदर्स श्रीलंका (Shri Lanka) दौरे के लिए भारत (India) की वनडे और टी-20 टीम में शामिल थे।क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के कारण टीम इंडिया को टी-20 सीरीज में कमजोर टीम उतारने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जिसकी कीमत भारत ने सीरीज में मिली हार से चुकाई। हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे । पहले वो वडोदरा में एक छोटे से अपार्टमेंट में रहते थे।


Share:

इन्दौर में लैंडिंग के बाद बिगड़ा विमान, हादसा टला

Mon Aug 16 , 2021
एमपी फ्लाइंग क्लब की टीम ने किया सुधार, एयरपोर्ट पर फैली इंजन फेल के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की अफवाह इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day) से ठीक एक दिन पहले लैंडिंग के बाद मध्यप्रदेश (Madhyapradesh)  फ्लाइंग क्लब (Flying Club) (एमपीएफसी) का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved