• img-fluid

    नई मुसीबत में फंसे पंडित प्रदीप मिश्रा, अब इस मामले को नाराज हुआ संत समाज

  • July 02, 2024

    बैतूल (Betul)। माँ ताप्ती (Mother Tapti) पर कहे गए तथ्यों को लेकर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Narrator Pandit Pradeep Mishra) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि ताप्ती भक्त और सन्त समाज (Tapti devotees and saint society) ने पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रशासन और पुलिस को दिए गए ज्ञापन में ताप्ती भक्तों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है. साथ ही पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) से मुलताई आकर ताप्ती मन्दिर में क्षमा याचना करने की अपील भी की जा रही है. ताप्ती मन्दिर मुलताई के मुख्य पुजारी पंडित सौरभ जोशी ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की बातों से गहरा आघात लगा है और यहां के संत समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं।


    पंडित सौरभ जोशी ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा दो साल पहले बैतूल में शिवपुराण कथावाचन करने आए थे जहां उन्होंने ताप्ती को लेकर कहा था कि ताप्ती और उनकी बहन यमुना के बीच श्रीकृष्ण को लेकर विवाद हुआ था क्योंकि ताप्ती कृष्ण पर मोहित हो गई थीं और यमुना ने इसे लेकर ताप्ती को श्राप दिया था वहीं ताप्ती जल में अस्थि विसर्जन को लेकर भी पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथित भ्रामक बातें कहीं थी. मुलताई के विद्वान संतों ने इन सभी तथ्यों का सिरे से खण्डन किया है।

    मां ताप्‍ती के भक्‍तों में नाराजगी, पुलिस को ज्ञापन सौंपा
    ताप्ती पुराण के जानकार मुलताई के पंडित विश्वकसेन देशमुख ने कहा कि सन्त समाज और ताप्ती भक्तों ने पुलिस प्रशासन को पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ज्ञापन दिया है जिसे लेकर अब जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है. मुलताई थाना के एसआई क्षत्रपाल धुर्वे ने कहा कि मां ताप्‍ती मंदिर के पुजारी और अन्‍य संत समाज ने पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा है. इसकी जांच होगी और वरिष्‍ठ अफसरों के मार्गदर्शन और निर्देशन पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि 11 जुलाई से 13 जुलाई तक मुलताई में ताप्ती जन्मोत्सव का आयोजन होना है और इससे पहले पंडित प्रदीप मिश्रा के वायरल विडियो से हड़कम्प मचा हुआ है. अब तक पंडित प्रदीप मिश्रा की तरफ से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन ये विवाद जिस तरह बढ़ता जा रहा है उससे पंडित प्रदीप मिश्रा ज्यादा समय तक खामोश नहीं रह पाएंगे।

    Share:

    हाईकोर्ट: केजरीवाल की CBI द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई आज

    Tue Jul 2 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) दिल्ली शराब घोटाले (Delhi liquor scam.) के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering cases.) में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation (CBI) द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर आज को सुनवाई करेगा. यह याचिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved