img-fluid

पंडित प्रदीप मिश्रा ने फराह खान के बयान पर किया पलटवार, दी नसीहत, अब तक उनके ये 10 बयान बने सुर्खियां

  • March 02, 2025

    सीहोर । अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हे। दरअसल, इस बार पंडित प्रदीप मिश्रा ने बालीवुड की मशहूर फिल्म डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) के बयान पर पलटवार किया है। एक कार्यक्रम में फराह खान ने होली त्यौहार को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। फराह खान के इस बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने नसीहत देते हुए अपना धर्म और अपने बॉलीवुड पर ध्यान देने की बात कही। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि फराह खान की सोच ही गलत है। अगर, वह सनातन धर्म पर ज्यादा हस्तक्षेप करेंगी तो एक दिन मुंह की खाएंगी।

    फराह ने दिया था यह बयान
    बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने एक कार्यक्रम के दौरान होली पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि होली का त्यौहार छपरी लोग मनाते हैं। फराह खान का यह बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ, जिस पर अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने पलटवार किया है।

    पंडित मिश्रा के अब तक के 10 विवादित बयान
    1. पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद देश भर के साधु संतों द्वारा उनका विरोध जताया था। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि राधानी भगवान श्रीकृष्ण की धर्मपत्नी नहीं थी, उनका विवाह छाता निवासी अनय घोष के संग हुआ था। बरसाना राधारानी का गांव नहीं है। दरअसल, उनके पिता बृषभानु वर्ष में एक बार बरसाना में कचहरी लगाने आते थे, इसलिए बरसाना नाम पड़ा।


    2. इससे पहले 1 जून 2024 को दुर्ग छत्तीसगढ़ में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि हिंदू लव मैरिज न करें। हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करना चाहिए। इसमें दो अपने पास रखें और एक को राष्ट्र सेवा के लिए और एक को हिंदुत्व के लिए समर्पित कर दो।

    3. 15 जून 2023 को भोपाल में कहा था कि देश में बढ़ते लव हिजाद के मामलों को रोकने के लिए बेटियां को परिवार से ही संस्कार दिए जाने की जरूरत है। बेटियों के पास भी कटार होना चाहिए।

    4. 29 अप्रैल 2023 भिलाई छत्तीसगढ में कहा था कि समलैंगिक विवाह का जो प्रस्ताव रखा गया है, यह श्रेष्ठ नहीं है। यह हमारे आने वाले सनातन धर्म के लिए कहीं न कही चोट पहुंचाने वाला है।

    5. 16 दिसंबर 2022 बैतूल में कहा था कि हर घर से एक बेटा या तो संघ या फिर बजरंग दल में होना चाहिए। पहले गुरुकुल हुआ करते थे और अब स्कूल होते हैं। गुरुकुल में पढ़नी वाला कभी नौकर नहीं बनेगा, राजा ही बनेगा।

    6. 30 नवंबर 2022 इंदौर में कहा था कि शहर में शराब की दुकान पर लड़कियों को देखकर महसूस होता है कि ये इंदौर की बेटियां नहीं हो सकती हैं। ये बाहर से इंदौर पढ़ने आने वाली बेटियां हैं, जो शहर की फिजा को खराब कर रही हैं। उनके मां-बाप विश्वास कर इनको यहां पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन ये यहां आकर बिगड़ जाती हैं।

    7. 24 सितंबर 2022 मंदसौर में कहा था कि माता मंदोदरी एक सती और शिवभक्त थीं। मंदोदरी के इस क्षेत्र की बेटियां सुधर सकें। यहां की बेटियां देह का व्यापार छोड़ सकें, यहीं सोचकर मंदोदरी शिव पुराण नाम रखा है।

    8. 9 मई 2022 नर्मदापुरम में कहा था कि सोने की चिड़िया को अब सोने का शेर बनाना है। संविधान को बदलो… हमको हिंदू राष्ट्र बनाना है। जय हो हिंदुस्तान… मेरे प्यारे हिंदुस्थान।

    9. 7 अप्रैल 2022 रायसेन में कहा था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज हैं और उनके राज्य में शिव कैद में हैं, तो राज्य किसी काम का नहीं है। उन्होंने कहा कि धिक्कार है रायसेन वालों… शिव मंदिर में ताला डाला है और तुम दिवाली मना रहे हो, शंकर के मंदिर में ताला है। तुम लड्डू खा रहे हो। अरे… आसपास कोई तालाब हो तो चुल्लू भर पानी भर ले आओ।

    10. 6 मई 2024 को महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट में आने वाले परतवाड़ा में प्रधानमंत्री और भाजपा का नाम लेकर उनके लिए वोट मांगे। इस सीट से नवनीत राणा भाजपा के प्रत्याशी थे।

    Share:

    पीएम मोदी 56 इंच का सीना होने का करते हैं दावा, मगर F-35 विमान पर क्यों चुप: असदुद्दीन ओवैसी

    Sun Mar 2 , 2025
    नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (chief asaduddin owaisi)ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) पर शनिवार को निशाना साधा(hit the target)। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी 56 इंच का सीना होने का दावा करते हैं, लेकिन भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान बेचने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved