img-fluid

पहली बार शिव पर चर्चा करेंगे पंडित मिश्रा

September 10, 2023

  • इंदौर के साथ ही बड़ी संख्या में आसपास के शहरों से भी भक्तों के आने की संभावना

इन्दौर (Indore)। इंदौर ही नहीं पहली बार पूरे देश में भगवान शिव पर एक दिनी चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। शिव पर होने वाली इस चर्चा पर पंडित प्रदीप मिश्रा बात करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। आयोजन में करीब 50 हजार भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है।


पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल द्वारा यह आयोजन करवाया जा रहा है। अभी तक पंडित प्रदीप मिश्रा शहर में शिव महापुराण कथा का आयोजन करते आए हैं, लेकिन यह पहला आयोजन है, जब वे शिव पर चर्चा करेंगे। कल दोपहर कनाडिय़ा रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर वे 1 बजे पहुंचेंगे और शाम 4 बजे तक भगवान शिव के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। इसके लिए वॉटरप्रूफ डोम बनाए गए हैं, वहीं श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए कल कनाडिय़ा रोड पर यातायात डायवर्शन प्लान लागू कर रोड बंद रखा जाएगा।

Share:

12 तारीख पर कांग्रेसियों की निगाहें, आ सकती है सूची

Sun Sep 10 , 2023
जनाक्रोश यात्रा के पहले हो सकती है दिल्ली में आला स्तर की बैठक इन्दौर (Indore)। जनाक्रोश यात्रा के पहले प्रदेश में माहौल बनाने के लिए कांग्रेस अपनी पहली सूची घोषित कर सकती है। सूची को लेकर दिल्ली में 12 तारीख को एक बैठक होने की संभावना है, जिसमें 70 से 100 नामों पर विचार किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved