img-fluid

शादी के सवाल पर भड़के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बोले- हमको घोड़ी पर चढ़ाए बिना मानोगे नहीं

June 04, 2023

वडोदरा (Vadodara) । मशहूर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) से कई बार यह पूछा गया है कि वह शादी (Marriage) कब करेंगे। वहीं अक्सर धीरेंद्र शास्त्री का नाम कई दूसरे मशहूर कथावचकों के साथ भी जोड़ा जाता है। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री अब तक इन सभी बातों का खंडन करते रहे हैं। ऐसे में शनिवार को एक पत्रकार ने बाबा बागेश्वर से फिर पूछ डाला कि आप शादी कब करेंगे।


पत्रकार को जवाब देते हुए बाबा बागेश्वर थोड़े गुस्से में बोले, ‘बड़ा पुराना और घिसा-पिटा सवाल है यार… क्यों तुले हो हमारे ऊपर? जब होगी सो होगी। इतनी जल्दबाजी हमें तो नहीं है। जिसकी होनी है उसे जल्दबाजी होनी चाहिए। और हमको लगता है कि तुम लोग मानोगे ही नहीं हमको घोड़ी पर चढ़ाए बिना।’

सूट तैयार रखिए…
धीरेंद्र शास्त्री ने मुस्कुराते हुए आगे कहा, ‘शादी बहुत जल्दी होगी। आप अपना सूट तैयार रखिए।’ इसके बाद पत्रकार ने पूछा आप करोगे शादी यह पक्का है? इसपर शास्त्री ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है। हम कोई साधु नहीं हैं। हम आपके जैसे मानव हैं। हम सिर्फ हनुमान जी के भक्त हैं। हमारी कोई निजी अपेक्षा नहीं है। माता-पिता ने कहा है शादी करना है तो मैं शादी करूंगा।’

धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को गुजरात के वडोदरा पहुंचे थे। अपने कार्यक्रम में बाबा बागेश्वर ने ओड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया। धीरेंद्र शास्त्री के इस कार्यक्रम में लाखों लोग जुटे थे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से धीरेंद्र शास्त्री ने बातचीत किया। इसी दौरान एक पत्रकार ने शास्त्री से शादी वाली बात पूछ डाली। गौरतलब है कि यह सवाल अक्सर धीरेंद्र शास्त्री से पूछे जाते रहे हैं। पत्रकार को जवाब देते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा, ‘आप अपना सूट तैयार रखिए… बहुत जल्द शादी होगी।’

Share:

उत्कर्षा पवार संग शादी के बंधन में बंधे ऋतुराज गायकवाड़, मुंबई में लिए सात फेरे

Sun Jun 4 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (India and Chennai Super Kings) के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) और उत्कर्षा पवार शादी (utkarsha pawar) के बंधन में बंध गए हैं। यह शादी समारोह शनिवार (3 जून) को मुंबई में हुआ। ऋतुराज ने शादी (wedding) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved