छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक अपील की वजह से एक बार फिर चर्चाओं में आ गए है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ट्विटर,फेसबुक,इंस्टाग्राम सहित सभी अकाउंट पर अपने-अपने नाम के आगे हिंदू लिखना शुरू करें, इससे एक क्रांति खड़ी होगी।
दरअसल छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पर बागेश्वर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन किया गया था। जो 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक था, जिसमें उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की आप सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित सभी अकाउंट पर अपने-अपने नाम के आगे हिंदू लिखना शुरू करें।
इस दौरान उन्होंने कथा सुनने के लिए आए सभी श्रद्धालु भक्तगणों से अपने-अपने मोबाइल निकालने को कहा और कहा कि यह वीडियो आप सभी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कीजिए। जात पात को मिटाने के लिए अपनी जाति नाम के आगे हिंदू लगाना प्रारभ कर दें।
शास्त्री ने उदाहरण देते हुए कहा की जैसे हिंदू अंकित, हिंदू,सत्यम, हिंदू मनीष, हिंदू धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगाना प्रारंभ कर दें। सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे हिंदू लगाए, इससे एक क्रांति खड़ी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved