• img-fluid

    जातिवाद मिटाने के लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिन्दुओं से अपील, बताया कैसे लिखना चाहिए नाम

  • October 26, 2024

    डेस्क: जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) की विपक्ष की मांग के बीच देश में हिंदुओं (Hindus Country) की जाति पर चर्चा छिड़ी हुई है. इस बीच छतरपुर में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने देशवासियों से आह्वान किया है कि वे अपने नाम (Name) के आगे हिंदू लिखना शुरू कर दें.

    धीरेंद्र शास्त्री ने सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का 18 से 24 अक्टूबर के बीच आयोजन किया. रिपोर्ट के मुताबिक इस आयोजन के दौरान उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल चाहे एक्स, फेसबुक या इंस्टाग्राम हो, उनपर अपने नाम के आगे हिंदू लिखना शुरू कर दें. उन्होंने जाति प्रथा समाप्त करने की भी अपील की. अपने कथा के सातवें दिन गुरुवार को धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को एक रहने की शपथ भी दिलाई थी.


    धीरेंद्र शास्त्री ने कार्यक्रम के दौरान वहां आए श्रद्धालुओं से कहा कि वे अपना-अपना मोबाइल फोन निकालें. उनसे कहा कि जो संदेश वह दे रहे हैं उसे मोबाइल में रिकॉर्ड करें और साथ ही जात-पात मिटाने के लिए अपने नाम के बाद जाति की जगह हिंदू लगाना शुरू करें. उन्होंने इसको लेकर कुछ उदाहरण भी दिए. उन्होंने कहा कि इससे देश में एक बड़ी क्रांति आएगी.

    बागेश्वर धाम के महंत के बयान पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ इससे सहमत दिख रहे हैं तो कुछ इस पर सवाल भी उठा रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह देश के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय जाहिर करते हैं.

    Share:

    Maharashtra: SP threatens to separate from MVA, says if candidates are not announced soon...

    Sat Oct 26 , 2024
    Mumbai: For the Maharashtra assembly elections, the Samajwadi Party (SP) had decided to contest the elections in alliance with the Mahavikas Aghadi (MVA). But now dissatisfaction is increasing among the SP leaders regarding the distribution of seats. SP’s Maharashtra state president Abu Azmi has expressed deep displeasure over the delay in the distribution of seats […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved