उज्जैन। परसो 25 अप्रैल से पंचक्रोशी यात्रा शुरु होने जा रही है। इससे पहले पटनी बाजार स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर में तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर के आसपास पुलिस बल लगा दिया गया है। श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए भी मंदिर प्रांगण से लेकर सड़क तक टेन्ट और शामियाने लगा दिए गए हैं।
कोरोना के कारण दो साल से पंचक्रोशी यात्रा आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन इस बार परसों 25 अप्रैल से यह यात्रा शुरु होगी। 118 किलोमीटर लंबी पंचक्रोशी यात्रा में शामिल होने के लिए इस बार 2 लाख से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमान है। यही कारण है कि एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल ने नागचंद्रेश्वर मंदिर प्रांगण से लेकर पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। आरआई ओ.पी. आर्य ने बताया कि आज से ही 1 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शुरु हो गई है। शिवपुरी तथा इंदौर से भी पुलिस बल बुलाया गया है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए रहने तथा भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नागचंद्रेश्वर मंदिर से बल लेकर ही पंचक्रोशी यात्री 118 किलोमीटर लंबी यात्रा पर निकलते हैं। श्रद्धालुओं की संख्या इस बार अधिक आने की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर और संभागायुक्त भी पिछले एक हफ्ते में दो बार पंचक्रोशी मार्ग का दौरा कर चुके हैं। आज दोपहर में भी एसपी और कलेक्टर नागचंद्रेश्वर मंदिर पर व्यवस्थाएँ देखने पहुँचेंगे। हालांकि पंचक्रोशी के पड़ावों पर अभी भी व्यवस्थाएँ पूरी नहीं हुई है। पड़ावों पर अभी भी अस्थायी शौचालय बनाने का काम अधूरा है और पड़ावों पर पानी की टंकी रखने तथा पानी की पाईप लाईन डालने का काम भी पीएचई द्वारा मापदंडों के अनुसार नहीं किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved