img-fluid

बच्चों की पढ़ाई के लिए टीवी-मोबाइल की व्यवस्था पंचायतें उपलब्ध कराएंगी

July 08, 2020


चार घंटे तक चलने वाले ऑनलाइन प्रसारण में एक-एक बच्चे को फायदा मिले इसके लिए शिक्षा विभाग ने की पहल
इन्दौर। 6 जुलाई से प्रारंभ हुए हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान के दौरान जिन बच्चों के घर में टीवी और मोबाइल नहीं है, ऐसे बच्चों को भी इस अभियान का फायदा मिले, इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला और ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया है कि बच्चों के लिए टीवी-मोबाइल की व्यवस्था करें।
कोरोना वायस के संक्रमण के चलते अभी भी स्कूल नहीं खुले हैं। घर पर बैठे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए विभाग ने हमारा घर-हमारा विद्यालय योजना शुरू की है। इस योजना के तहत डीजी एसईपी डिजिटल इन्हेंसमेंट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रात: 9 से 12 बजे के दौरान दूरदर्शन पर विभिन्न तरीकों से बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है। साथ ही बच्चों को अंग्रेजी पढऩा-लिखना भी सिखाया जा रहा है। लोक शिक्षण संचालनालय के पास यह शिकायत पहुंची है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हजारों बच्चों को इन कार्यक्रमों का फायदा नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इन लोगों के पास न तो घर में टीवी है और न ही स्मार्टफोन। लिहाजा लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए जिला पंचायत के सीईओ को निर्देश दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले हर बच्चे को ऑनलाइन पढ़ाई का फायदा मिले, इसके लिए जिला और ग्राम पंचायतों को निर्देश जारी करें कि उनके कार्यालय के एक हॉल में ही टीवी और मोबाइल की व्यवस्था रहे, ताकि बच्चों को इस विशेष प्रसारण का फायदा मिल सके और उन्हें पढ़ाई का नुकसान न उठाना पड़े। साथ ही पंचायतों को यह भी कहा गया है कि अगर उन्हें इस तरह की व्यवस्था करने में देरी होती है तो वे अन्य वैकल्पिक व्यवस्था स्वयं कर दें।
शिक्षक भी सक्रिय, बच्चों के घर पहुंचे
हमारा घर-हमारा विद्यालय योजना के तहत सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी सक्रिय हो गए हैं। अपने-अपने संकुल में आने वाले स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों का रिकार्ड निकालकर शिक्षक उनके घर तक पहुंच रहे हैं और बच्चों के साथ-साथ उनके पालकों से भी संपर्क कर रहे हैं। शिक्षकों को प्रतिदिन जो कार्य दिया जा रहा है, उसकी रिपोर्ट विभाग के पोर्टल पर डालना अनिवार्य किया गया है। उक्त रिपोर्ट के आधार पर ही स्कूल में उनकी उपस्थिति मान्य होगी और इसे देखकर ही शिक्षकों के वेतन पत्रक के माध्यम से वेतन जारी किया जाएगा।

Share:

बिहार में तेजस्वी ने कोरोना संकट के बीच विस चुनाव कराए जाने पर सवाल उठाए

Wed Jul 8 , 2020
पटना । बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर सवाल उठाए और ऑनलाइन रैलियां आयोजित करने को लेकर प्रदेश में सत्तासीन जेडीयू और बीजेपी पर मौखिक प्रहार किया है. तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी दल बीजेपी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved