महाराष्ट्र में पंचायत का तुगलकी फरमान
बीड़। महाराष्ट्र के बीड़ जिले में एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां की ग्राम पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी कर रेप पीडि़ता और उसके परिजनों को गांव छोडऩे का हुक्म दिया है और गांव के लोगों को इनको मदद नहीं करने का भी फरमान दिया है। पंचायत के फरमान से परेशान पीडि़ता ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उधर पुलिस ने पंचायत के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पंचायती फरमान के बाद रेप पीडि़ता का परिवार डरा और सहमा हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved