भोपाल। प्रदेश के ग्रामीण अंचल में गांवों में साफ सफाई एवं साफ पेयजल के लिए ्रग्राम पंचायतों को 996 करोड़ रुपए मिल गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी पंचायतों के खातों में पैसा जमा कर दिया है। इस राशि से पंचायत गांव में बारिश के सीजन में जमा गंदगी को साफ कर सकेंगे, पेयजल स्रोतों की सफाइ करवा सकेंगे। साथ ही जरूरी कार्य भी करवा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे विकास कार्यों का पूरी प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और ईमानदारी से करें।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पंच परमेश्वर योजना के अंतर्गत प्राप्त 996 करोड़ रूपए पंचायतों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे पेयजल और स्वच्छता से संबंधित कार्य कराये जाना है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक पंचायतों को 15 वें वित्त आयोग से तीन हजार 984 करोड़ रूपए उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इससे ग्रामों की तस्वीर बदलेगी। इस मौके पर बताया गया कि कुल राशि का 85 प्रतिशत ग्राम पंचायतए 10 प्रतिशत जनपद पंचायत और 5 प्रतिशत जिला पंचायतों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
चौहान ने कहा कि पंच परमेश्वर योजना गांवों के लिए वरदान सिद्ध हुई है। इससे ग्राम पंचायतों ने पेयजलए जल संरक्षण, अधोसंरचना निर्माण और कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनेटाइजरए मास्कए प्रवासी श्रमिकों की भोजन व्यवस्थाए आश्रय तथा अन्य प्रशासनिक कार्य संचालित किए हैं। चौहान ने कहा कि पंचायतों को उपलब्ध कराई जा रही राशि से पंचायतें सामुदायिक स्वच्छता परिसरए पेयजल कूपए नल-जल संबंधी कार्य, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, साफ.-सफाई व स्वच्छता के कार्य और जल संरक्षण संबंधी निर्माण कार्य करा सकेंगी।
योजनाओं को गति दें पंचायत
मुख्यमंत्री ने पंचायत पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी करने के निर्देश भी दिए। चौहान ने कहा कि योजनाओं को पंचायतें गति दें। इसके लिए सभी मिलकर कार्य करें। विशेष रूप से छोटे-छोटे कार्य करने वालों के व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए ग्रामीण पथ विक्रेता कल्याण योजना के बेहतर क्रियान्वयन में सहयोग दें। पंचायत राज की असल भावना को जमीन पर उतारें।
सीएम ने सरंपचों से की चर्चा
मुख्यमंत्री चौहान को नरसिंहपुर की चावर पाठा जनपद पंचायत की सडूमर पंचायत की प्रधान सुश्री मोना कौरव ने बताया कि ग्राम में गौशाला का विकास किया है। पंचायत में पांच करोड़ से अधिक कार्य किए गए हैं। स्मार्ट पंचायत के निर्माण की पहल हुई है। स्वास्थ्य केंद्र की शक्ल बदल गई है। आयुष विभाग सक्रिय हो गया है। मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे। चौहान ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी में बदलाव की तड़प होना चाहिए। सुश्री मोना ने बताया कि ग्राम की प्राचीन हवेली और तालाब के संरक्षण की भी पहल की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके लिए पंचायत की सराहना की और बधाई दी। बैतूल के ग्राम पंचायत मासोद के सरपंच भास्कर मगरदे से भी बातचीत की। उन्होंने रोजगार दिलवाने के प्रयासों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री चौहान ने मासोद में भारत माता मंदिर निर्माण की सराहना की।
पीएम करेंगे 1.50 लाख आवासों का लोकार्पण
चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 सितम्बर को एक लाख 50 हजार आवासों का सिंगल क्लिक से लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का समारोहपूर्वक गृह प्रवेश आयोजित करें। कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved