img-fluid

ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को किया जाएगा पुरस्कृत

November 19, 2021

  • पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन पोर्टल लिंक के माध्यम से मंगाए गए

भोपाल। ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को सरकार ने पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) पर 24 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले समारोह में भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कारों के लिए आनलाइन नामांकन पोर्टल लिंक (Online Enrollment Portal Link) के माध्यम से मंगाए गए हैं। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन निर्धारित आनलाइन प्रपत्र में विभिन्न श्रेणियों के लिए किए जा सकेंगे। मूल्यांकन वर्ष 2020-21 के कार्यों के आधार पर होगा। भोपाल जिले की कुछ ग्राम पंचायत इसमें अपने नामांकन दर्ज करने की तैयारी कर रही हैं।



जिन ग्राम पंचायतों ने स्वच्छता, जल संरक्षण और कोरोना के टीकाकरण सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया है, वे इस पुरस्कार के लिए दावा कर सकती हैं। भोपाल जिले की कुछ पंचायतों में सफाई और कोरोना महामारी के लाकडाउन के दौरान राशन वितरण व बाद में टीकाकरण के लिए बेहतर कार्य किए गए थे।चयनित पंचायतों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार, बाल-हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार दिए जाएंगे। इन पुरस्कारों के लिए नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित जिला पंचायत को प्रमाण पत्र के साथ 50 लाख रूपये की राशि, जनपद पंचायत को प्रमाण पत्र के साथ 25 लाख रुपये एवं ग्राम पंचायतों को उनकी जनसंख्या के अनुसार प्रमाण पत्र के साथ 5 लाख से 15 लाख रुपये तक का पुरस्कार दिया जाएगा।

Share:

कृषि कानून वापस लेने की घोषणा - अन्याय और अहंकार के खिलाफ जीत - राहुल गांधी

Fri Nov 19 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने (Withdraw 3 agriculture law) की घोषणा (Announcement) के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसे ‘अन्याय और अहंकार (Injustice and arrogance) के खिलाफ (Against) जीत’ (Victory) करार दिया है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, “अन्याय के खिलाफ जीत की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved