धमतरी। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से जूझ रहे मरीजों को दवाई-गोली(Medicine) से लेकर आइसोलेशन (isolation) और कई अन्य तरह की परेशानियां से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में प्रशासन और प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि वे पीड़ितों की सहायता करें. लेकिन छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) से सामने आए एक वीडियो के बाद मामला थोड़ा चिंताजनक लगा.
यहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को प्रशासन की ओर से सैनिटाइजर और अन्य मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सैनिटाइजर खत्म होने पर पीड़ित ने पंचायत सचिव को फोन कर जानकारी दी. लेकिन सचिव ने फोन पर ही कह दिया कि मरीज पेशाब को ही सैनिटाइजर के डिब्बे में डालकर उसका उपयोग कर लें.
बताया गया है कि धमतरी जिले के लटियारा ग्राम पंचायत में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया, जहां मरीजों को रखा जा रहा है. प्रशासन की ओर से मरीजों को दो-तीन दिन पहले 50 ML सैनिटाइजर और दो साबुन दिए गए, जो खत्म हो गए. पीड़ितों ने इस बात की जानकारी पंचायत सचिव भूपेंद्र देवांगन को दी. लेकिन सचिव ने गुस्से में पेशाब का इस्तेमाल करने की समझाइश दे दी, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सचिव से बहस करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved