img-fluid

पंचायत की समीक्षा बैठक संपन्न, सरकारी काम को हलके में लेने वालों पर गिरी गाज

January 08, 2023

  • 1 पीसीओ, 2 सचिव निलंबित, 3 जीआरएस , 2 उपयंत्रियों को सेवा समाप्ति नोटिस जारी करने निर्देश

गुना। कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत राज, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति आहार (एमडीएम), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वाटर शेड विकास घटक), धारा 92 के प्रकरण, म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत बीजनीपुरा के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत खिरियादांगी के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक तथा ग्राम पंचायत मोहनपुर के ग्राम रोजगार सहायक की प्रगति कम होने पर सचिव को निलंबित किये जाने तथा ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त किये जाने हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा के दौरान के तृतीय किश्त प्राप्त से आवास 512 आवास प्लस के 3783 एवं पीटीजी के 1007 आगामी बैठक तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये
संजीव नागर, पीसीओ जनपद पंचायत चांचौड़ा को बैठक में अनुपस्थित रहने पर 01 दिन का वेतन सोख्त किये जाने के निर्देश दिये गये। गोविन्द डाबर, अनिल खरे को तृतीय किश्त प्राप्त अपूर्ण आवासों की प्रगति अत्यन्त कम होने के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये तथा क्लस्टर प्रभारी जनपद पंचायत समस्त को आगामी बैठक से पूर्व 50 प्रतिशत आवास पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। शिवराज भील, पीसीओ जनपद पंचायत चांचौड़ा की प्रगति कम होने तथा बैठक में गलत जानकारी देने पर निलंबित कर बमोरी संलग्न करने के निर्देश दिये गये।



इसी प्रकार व्ही.के. दोहरे, पीसीओ जनपद पंचायत बमोरी को तृतीय किश्त प्राप्त सभी 64 आवास पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही कलेक्टर द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को सभी कलस्टर प्रभारियों की प्रतिदिन सांय 06:00 बजे बैठक लेने के निर्देश दिये गये। लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत आगामी 01 माह में 500 की जनसंख्या से कम के ग्रामों को एसपारिंग श्रेणी में लाने के निर्देश दिये गये। धारा 40 एवं 92 अन्तर्गत राशि वसूली किये जाने एवं डिफाल्टर सरपंच/सचिव के विरुद्ध वारंट जारी के साथ सिविल कारावास भेजने के निर्देश दिये गये।

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में कलेक्टर द्वारा आजीविका मिशन अन्तर्गत स्व-सहायता समूह गठन एवं सीसीएल वितरण में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। पंचायतराज अन्तर्गत क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी भवनों, स्वीकृत पंचायत भवनों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तर्गत समस्त प्रगतिरत 18 किचनशेड निर्माण पूर्ण किये जाने एवं मॉ की बंगिया अन्तर्गत शेष सभी कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये।आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, डीपीएम एसआरएलएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, समस्त शाखा प्रभारी, सहायक यंत्री मनरेगा समस्त, सहायक लेखाधिकारी मनरेगा, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा समस्त, ब्लॉक समन्वयक एसबीएम समस्त, ब्लॉक समन्वयक पीएमएवाय-जी समस्त उपस्थित रहे।

Share:

प्रसूता वार्ड भूतल पर संचालित करने के प्रबंधों का जायजा

Sun Jan 8 , 2023
रेफर करने वाले मरीजों की जानकारी डॉ. जिला अस्पताल को पहले दें, कलेक्टर ने सिरोंज सिविल अस्पताल का जायजा लिया सिरोंज। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने शनिवार को सिरोंज के राजीव गांधी जन चिकित्सालय का निरीक्षण किया उन्होंने प्रसूति वार्ड को पूर्व में भूतल पर स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved