img-fluid

11 करोड़ के विकास कार्यों का पंचायत मंत्री ने किया भूमिपूजन

January 16, 2023

  • हर वादा अक्षरत: पूरा करूँगा, जो कहा है वो होगा भी : मंत्री सिसोदिया
  • बनेह में विद्युत सब-स्टेशन का भूमिपूजन।

गुना। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के द्वारा अपनी विधानसभा बमोरी इलाके में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं इसके चलते सड़क सीसी खरंजा आवास कुटीर तालाब विद्युत सबस्टेशन विद्यालय आंगनवाड़ी खेल मैदान पुल पुलिया आदि का निरंतर निर्माण कार्य विधानसभा क्षेत्र में चल रहा है जिससे की आम जनता को जनहितैषी व जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ भी भरपूर तरीके से मिल रहा है, 11 करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के भूमि पूजन अवसर पर मंत्री सिसोदिया ने कहा कि मेरा सदैव प्रयत्न रहता है कि जो भी वादा मैंने अपनी बमौरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से किया है उसे हर हाल में पूरा करूँ। जो बात ज़ुबान से निकली है उसे अक्षरत: पूरा करूँ। इस आशय के विचार प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बमौरी विधानसभा के ग्राम बनेह में विद्युत सबस्टेशन के भूमिपूजन के अवसर पर व्यक्त किए।


विकास कार्यों का भूमिपूजन
इस दौरान उन्होंने करीब 11 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया। उन्होंने ग्राम बनेह में 3 करोड 25 लाख के 33/11 केव्ही विद्युत सब स्टेशन, 2.48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बनेह से सबरामोदी सड़क के साथ ही 3.22 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली धाननखेडी से सबरामोदी सड़क का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसे ड्रोन से भी ग्रामीणजनों को रू-बरू कराया जो क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यो की निगरानी करेगा। जिससे गुणवत्ता की निगरानी के साथ-साथ समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे होंगे।इस अवसर पर मंत्री सिसोदिया ने कहा कि मेरा धर्म ही नही कर्तव्य भी है कि मैं आमजनों की चिंता करते हुए उनकी समस्याओं के साथ-साथ उनकी मांगों को पूरा कर संकू। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि हमारा किसान सबसे उन्नत खेती करें। उन्होंने कहा कि अभी पंद्रह और विद्युत उपकेंद्रों का प्रस्ताव भोपाल भेजा है, जिसकी स्वीकृति शीघ्र मिल जाएगी।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सन्तोष धाकड़, जनपद अध्यक्ष गायत्री भील, उपाध्यक्ष बिहारी लाल लोधा, राधामोहन धाकड़, राजकुमार ओझा, अजमेरी खा, गिर्राज पटेल, भगवान लाल लोधा, प्रकाश सिंह किरार, अजय सिंह तोमर उपमहाप्रबंधक विद्युत मंडल आशीष सक्सेना, तहसीलदार जीएस बैरवा सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Share:

अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद, प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

Mon Jan 16 , 2023
क्षेत्र में खनन माफियाओं का मकडज़ाल नदी, नाले, पहाड़ गड्ढों में हुए तब्दील सिरोंज। क्षेत्र में धड़ल्ले से रेत, कोपरा व मुरम का अवैध खनन व ओवर लोड परिवहन का कार्य हो रहा है। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा इस पर न तो रोक लगाई जा रही है और न ही संबंधितों पर कोई कार्रवाई। जिसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved