• img-fluid

    तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

  • May 19, 2022

    भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टर्स को आदेश जारी कर दिए हैं। पहले चरण में भोपाल, ब्यावरा, राजगढ़, सांची, सिलवानी सीहोर, बसौदा, विदिशा, सबेर, इंदौर, देपालपुर, महू, बड़वाह, माहेश्वर, पुनासा, हरसूद, किल्लोद, मनावर। धर्मपुरी, पेटलावद, डबरा, गुना, भीतरवार विकास खंड में चुनाव होंगे। दूसरे चरण में जीरापुर, खिलचीपुर, बाड़ी, नसरुल्लागंज, इछावर, कुरवाई, ग्यारसपुर, खरगोन, बदनावर, धार, कुक्षी, थांदला मेघनगर, बड़वानी, पानसेमल, राधौगढ़, आरोन, पिछोर और कोलारस विकास खंड में चुनाव होंगे। तीसरे चरण में नरसिंहगढ़, सारंगपुर, उदयपुरा, बेगमगंज गैरतगंज, आष्टा, बुधनी, सिरोंज, नटेरन, लटेरी, भीकमगांव, पंधाना, सरदारपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, उदयगढ़, जोबट, सेंधवा, चाचौड़ा, बमोरी, शिवपुरी में चुनाव होंगे।


    मेयर, अध्यक्ष के चुनाव पर असमंजस
    नगर निगम पालिका के मेयर, अध्यक्ष के चुनाव पर असमंजस बरकरार है। सरकार ने मेयर-अध्यक्ष को जनता द्वारा चुने जाने वाले अध्यादेश को राजभवन से वापस बुला लिया है। ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव के स्ष्ट के फैसले के बाद सरकार नए सिरे से मंथन करेगी। मंथन के बाद फिर राजभवन प्रस्ताव भेजा जाएगा। बता दें कि अध्यादेश के जरिए सरकार महापौर और निकाय अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराना चाहती है।

    Share:

    राजस्थान की बिजली से कम हुआ मप्र का संकट

    Thu May 19 , 2022
    राजस्थान से दिन में 700 मेगावाट की सोलर बिजली ले रहा मप्र भोपाल। प्रदेश में बिजली संकट के हालात पहले से बेहतर हुए हैं। जहां हर दिन 1200 से 2000 मेगावाट तक बिजली की कमी बन रही थी। अब मांग के अनुरूप बिजली की उपलब्धता होने का दावा किया जा रहा है। राजस्थान से सोलर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved