• img-fluid

    जल्द हो सकते हैं पंचायत चुनाव, निर्वाचन की तैयारियाँ करने के निर्देश

    October 21, 2021

    मुरैना। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (State Election Commissioner Basant Pratap Singh) ने कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन (three-tier panchayat general election) की सभी तैयारियाँ जल्द पूरी करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पहले चुनाव नहीं कराये जा सके।



    प्रदेश में कोरोना अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। वैक्सीनेशन का एक डोज़ लगभग सभी लोगों को लग चुका है। अतः अब निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है। श्री सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स से चर्चा की। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 2021 को हो चुका है। इसके बाद भी कोई विशेष त्रुटि सामने आती है तो आयोग से अनुमति प्राप्त कर, उनमें सुधार कर सकते हैं। ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ 750 से अधिक मतदाता हैं, वहाँ एक अतिरिक्त मतदान कर्मी की नियुक्ति मतदान दल में की जायेगी। एनआईसी कक्ष मुरैना में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.कार्तिकेयन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय उपस्थित थे।

    Share:

    कांग्रेस के जमाने में कभी स्वदेशी वैक्सीन नहीं बनी : CM शिवराजसिंह

    Thu Oct 21 , 2021
    पंधाना। कांग्रेस का विकास से कोई लेना देना नहीं है। चुनाव में रोटी, कपड़ा, मकान और पढाई, दवाई और रोजगार मुद्दा होती है, लेकिन कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह महिलाओं पर अनर्गल बयानबाजी (unrestrained rhetoric) कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved