भोपाल। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग-काउंटिंग से जुड़ी बारीकियां समझाने के लिए भोपाल में 28 दिसंबर से 3 दिन की ट्रेनिंग होगी। इनमें 3800 अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। ट्रेनिंग में गायब रहने वाले सस्पेंड होंगे। इसे लेकर आदेश भी जारी किए गए हैं। 28, 29 और 30 दिसंबर को दूसरे चरण की ट्रेनिंग होगी। इसमें ईवीएम के बारे में भी कई जानकारियां दी जाएगी। गांधी मेडिकल कॉलेज, मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल टीटी नगर, शासकीय कमला नेहरू कन्या उमाव टीटी नगर और कुक्कुट भवन वैशाली नगर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ट्रेनिंग दी जाएगी।
सेक्टर ऑफिसर की ट्रेनिंग हुई
जिला पंचायत में सेक्टर ऑफिसर की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। यही सेक्टर ऑफिसर वोटिंग-काउंटिंग में जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, उन्हें ट्रेनिंग देंगे। जिपं सीईओ विकास मिश्रा, एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, अतिरिक्त सीईओ आरके वर्मा, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. संजय दीक्षित और डॉ. आरके शर्मा भी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved