img-fluid

पंचायत चुनाव: हाईकोर्ट में 3 जनवरी को होगी सुनवाई

December 16, 2021

  • आरक्षण से जुड़ी याचिकाओं पर होना है सुनवाई

भोपाल। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है और चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। इस बीच आरक्षण का मामला कोर्ट-कोर्ट घूम रहा है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामला जबलपुर हाईकोर्ट को लौटाने के बाद आज हाईकोर्ट ने त्वरित सुनवाई से इंकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने अगले महीने 3 जनवरी (शीत कालीन अवकाश के बाद)को सुनवाई करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं होने पर अब वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा फिर सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं।



सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में 16 दिसंबर को त्वरित सुनवाई के आदेश हाईकोर्ट को दिए थे। आज सुबह मप्र हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव आरक्षण पर त्वरित सुनवाई नहीं की और विंटर वेकेशन के बाद सुनवाई करने को कहा है। अभी पंचायत चुनाव का मामला कोर्ट में चल रहा है, लेकिन 20 दिसंबर तक पहले एवं दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जस्टिस खानविलकर की कोर्ट में था मामला
मप्र में पंचायत चुनाव का आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएम खानविलकर एवं जस्टिस सीटी रविकुमार की कोर्ट में था। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के मामले पर सुनवाई हाईकोर्ट को त्वरित करने को कहा था। खानविलकर मई 2016 से पहले मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे हैं।

लाखों उम्मीदों को झटका
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 लाख 92 हजार से ज्यादा पदों के लिए हो रहा है। जिसमें करीब 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। पंचायत चुनाव में भाग ले रहे अभ्यर्थियों को आज आरक्षण मामले में कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद थी, लेकिन सुनवाई अगले महीने के लिए टलने से झटका लग गया है।

 

Share:

केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में मप्र को बनाएं नंबर-1

Thu Dec 16 , 2021
मोदी की पाठशाली के बाद अब शिवराज ने मंत्रियों और अफसरों को दिया मंत्र भोपाल। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मंत्र के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को भोपाल आ गए और आते ही काशी के विकास के आदर्श मॉडल के आधार अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved