img-fluid

आधुनिक वोटिंग मशीनों से होंगे पंचायत व निकायों के चुनाव

April 17, 2022

  • आयोग ने 2 लाख से ज्यादा मशीनें खरीदी, एक साथ आठ पदों के लिए करवाए जा सकेंगे चुनाव, तारीखों का इंतजार

उज्जैन। आयोग के निर्देश पर इन दिनों मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य इंदौर सहित प्रदेशभर में चल रहा है। दावे-आपत्तिययों के निराकरण के बाद 10 मई को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा, जिसके आधार पर चुनाव होना है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने कुछ समय पूर्व पंचायत और नगरीय निकायों के चुनावों के मद्देनजर आधुनिक वोटिंग मशीनें भी खरीद ली। लगभग दो लाख यूनिट खरीदी गई है। इन वोटिंग मशीनों की खासीयत यह है कि एक साथ 8 पदों के लिए निर्वाचन कराए जा सकेंगे। हालांकि विपक्ष वोटिंग मशीनों पर सवाल खड़े करता रहा है और संभव है कि इन नई आधुनिक यानी हाईटैक मशीनों को लेकर भी आपत्ति रहे। पिछले दिनों ऐन वक्त पर पंचायतों के चुनाव कोर्ट-कचहरी के चलते शासन को टालना पड़े और नगरीय निकायों के चुनाव भी कोविड और अन्य राजनीतिक कारणों से नहीं हो पाए। अब चार राज्यों में भाजपा को मिली सफलता के बाद पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव जल्द करवाने की मांग भी उठने लगी है।



राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने स्तर पर चुनावी तैयारियां शुरू कर दी और 1 जनवरी के आधार पर नई मतदाता सूची तैयार की जा रही है। पिछले दिनों प्रारूप प्रकाशन के बाद दावे-आपत्तियां प्राप्त हुईं और इंदौर के 85 वार्डों में साढ़े 800 से अधिक आवेदन स्थानीय निर्वाचन कार्यालय को मिले हैं, वहीं मतदाता सूची को अंतिम रूप देने के बाद 10 मई को उसका प्रकाशन भी कर दिया जाएगा, जिसके आधार पर नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव कराए जाना है। वहीं विधानसभा चुनाव अगले साल नवम्बर-नवम्बर में होना है, जिसके चलते अगले साल पुन: मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलेगा। इधर आयोग ने पंचायतों और नगरीय निकायों के चुनाव के मद्देनजर 2 लाख से अधिक कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट खरीदी है, जिनका इस्तेमाल नगरीय निकायों, पंचायत चुनावों और फिर आगामी विधानसभा चुनावों में भी किया जाएगा। केन्द्र सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के सार्वजनिक उपक्रम ईसीआईएल हैदराबाद से आयोग ने ये मशीनें ली हैं, जो बहु पद और बहु स्थान के लिए उपयोगी रहेगी। एक साथ आठ पदों के लिए चुनाव इन मशीनों की सहायता से कराए जा सकेंगे। इसके साथ ही इन मशीनों में रियल टाइम क्लॉक, यूनिक क्रमांक संख्या, टाइम लोगिंग, अल्फा न्यूमैरिक डिस्प्ले, टाइम डिस्प्ले, मतदान केन्द्रों का क्रमांक, वार्ड क्रमांक, लेजर मार्किंग, बैटरी पॉवर स्टेटस, टेम्पर सूचक सहित अन्य कई प्रावधान भी हैं।

Share:

RR के खिलाफ KKR के लिए जीत नहीं आसान, बल्लेबाजों और गेंदबाजों को करना होगा ये काम

Sun Apr 17 , 2022
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग की पिछली बार की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का लगातार दो मैचों में करारी शिकस्त झेलने के बाद आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर टीम सोमवार को जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश अपने अभियान को पटरी पर लाने की होगी. कोलकाता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved