img-fluid

पंचायत 4 की रिलीज डेट का ऐलान, प्राइम वीडियो पर इस दिन दस्तक देगी मोस्ट अवेटेड सीरीज

  • April 04, 2025

    नई दिल्ली । अमेजन प्राइम वीडियो(Amazon Prime Video) ने ‘पंचायत’(Panchayat) के फैंस के लिए बड़ी अनाउंसमेंट (Announcement)की है। ओटीटी प्लेटफॉर्म(OTT Platforms) ने इसके नए सीजन की रिलीज डेट का ऐलान किया है। जी हां, इस सीरीज की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। आज इस सीरीज को पांच साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में अमेजन प्राइम वीडियो ने अनाउंस किया कि ‘पंचायत 4’ 2 जुलाई के दिन रिलीज होगी।

    कब आएगा नया सीजन?

    अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि ‘पंचायत’ का चौथा सीजन 2 जुलाई के दिन ओटीटी पर दस्तक देगा। इसके साथ ही मेकर्स ने वादा किया है कि ‘पंचायत 4’ में और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे, जो फुलेरा की इस दुनिया को फैंस के और करीब ले जाएगी।

    पंचायत 4 की स्टार कास्ट


    ‘पंचायत 4’ में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा नजर आएंगे। इसे प्रोड्यूस द वायरल फीवर (TVF) ने किया है। चंदन कुमार ने इसकी कहानी लिखी है और दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय इसे डायरेक्ट किया है।

    यहां खत्म हुई थी ‘पंचायत 3’ की कहानी

    ‘पंचायत 3’ के अंत में दिखाया गया था कि फुलेरा के प्रधान पति (रघुवीर यादव) को गोली लग जाती है। फुलेरा गांव के लोग इसका इल्जाम विधायक जी (पंकज झा) के गुंडों पर मढते हैं। ऐसे में सचिव जी (जितेंद्र कुमार) और विधायक के लोगों के बीच भयंकर लड़ाई होती है। लड़ाई के बाद विधायक यह स्पष्ट करता है कि उसने गोली नहीं चलवाई थी। ऐसे में ‘पंचायत सीजन 4’ में पता लगेगा की आखिरकार प्रधान जी पर गोली किसने चलवाई थी?

    Share:

    टीवी देख रहा था परिवार...चुपके से कमरे में घुस आया तेंदुआ, फिर जो हुआ

    Fri Apr 4 , 2025
    बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु के जिगानी में एक घर में एक तेंदुआ घुस आया, जिसे देखकर घर में मौजूद लोग घबरा गए. हालांकि वह सूझबूझ से घर से बाहर आ गए और तेंदुए को कमरे में ही लॉक कर दिया. दरअसल, बेंगलुरु में वेंकटेश नाम के शख्स के घर में तेंदुआ घुस आया था. जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved