इंदौर (Indore)। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 (Assembly Constituency Number 5) के अंतर्गत आने वाली पंचम की फेल अब संत बालीनाथ नगर (Balinath Nagar) कहलाएगी। इस मामले में आज एमआईसी की बैठक में प्रस्ताव पास होने वाला है, वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता बड़े भैया स्व. विष्णुप्रसाद शुक्ला के नाम पर लवकुश ओवरब्रिज का नाम रखा जाएगा। इसको लेकर ब्राह्मण समाज ने इंदौर नगर निगम का आभार माना है।
वार्ड क्रमांक 47 के अंतर्गत आने वाली पंचम की फेल में वर्षों से बैरवा समाज के लोग निवास करते हैं। यहां बैरवा समाज की ही जनसंख्या ज्यादा है। पंचम की फेल का नाम बदलने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी, जिस पर स्थानीय पार्षद नंदकिशोर पहाडिय़ा ने यह मांग महापौर पुष्यमित्र भार्गव के समक्ष रखी थी और पंचम की फेल को बैरवा समाज के आराध्य संत बालीनाथ महाराज के नाम पर करने के लिए पत्र लिखा। सालभर पहले ही मालवा मिल चौराहे का नाम भी बदलकर संत बालीनाथ चौराहा रखा गया था। पहाडिय़ा ने बताया कि आज होने वाली एमआईसी की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित कर दिया जाएगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. विष्णुप्रसाद शुक्ला केनिधन के बाद ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और महापौर पुष्यमित्र भार्गव से लवकुश चौराहे पर बनने वाले ओवरब्रिज का नाम बड़े भैया के नाम से करने की मांग की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है और आज इस प्रस्ताप पर भी एमआईसी में मुहर लगा दी जाएगी। इसको लेकर श्री परशुराम सेना, सर्वब्राह्मण युवा परिषद, ब्राह्मण सेवा संगठन एवं सर्वब्राह्मण युवा संगठन ने इंदौर नगर निगम और मुख्यमंत्री का आभार माना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved