img-fluid

आज से शुरू हुआ Panchak Kaal, गलती से भी न करें यह काम, संकट में पड़ जाएगा परिवार

June 28, 2021

 

नई दिल्‍ली: ज्‍योतिष में शुभ-अशुभ कामों को लेकर पंचक काल (Panchak Kaal) का खास तौर पर ध्‍यान रखा जाता है. इस दौरान कोई शुभ काम जैसे- विवाहित बेटी की विदाई, नए काम की शुरुआत, गृह प्रवेश आदि नहीं किए जाते हैं. 28 जून यानी कि आज से पंचक काल शुरू (panchak kaal Start ) हो रहा है, जो कि 3 जुलाई तक रहेगा. जानते हैं कि पंचक काल क्‍या होता है और इस दौरान कौन से काम नहीं करने चाहिए.

कब होता है पंचक काल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चन्द्र ग्रह का धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण और शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद तथा रेवती नक्षत्र के चारों चरणों में भ्रमण करने का काल पंचक काल कहलाता है. इस तरह चन्द्र ग्रह का कुम्भ और मीन राशी में भ्रमण पंचकों को जन्म देता. एक अन्य मान्यता के अनुसार, भगवान राम द्वारा रावण का वध करने की तिथि के समय के बाद से 5 दिन तक पंचक मनाने की परंपरा है.

मृत्‍यु को लेकर है ऐसी मान्‍यता
मान्‍यता है कि यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु पंचक काल के दौरान हो जाती है तो उसी परिवार या खानदान में 5 अन्य लोगों की मौत भी हो जाती है. यदि 5 लोगों की मृत्‍यु न भी हो तो 5 परिजनों को किसी न किसी प्रकार का रोग, शोक या कष्ट हो सकता है. ऐसी स्थिति में गरुड़ पुराण (Garuda Puran) में मृतक का अंतिम संस्‍कार करने के खास तरीके बताए गए हैं, उनका पालन करने से परिवार के बाकी सदस्‍यों के सिर से संकट टल जाता है.

पंचक काल में गलती से भी न करें यह काम

  • पंचक काल में कभी लकड़ी नहीं खरीदना चाहिए.
  • यदि घर का निर्माण करा रहे हों तो पंचक काल में उसकी छत न डलवाएं, वरना परिवार पर बड़ा संकट आ सकता है.
  • घर के लिए बेड, चौपाई आदि इस दौरान न खरीदें.
  • पंचक काल में दक्षिण दिशा की यात्रा करना भी अशुभ माना गया है.

Share:

राष्ट्रपति कोविंद के शब्द रेल परिवार के लिए उत्साहजनक-गोयल

Mon Jun 28 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal)ने सोमवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) को रेल कर्मचारियों के लिए उत्साहजनक (Encouraging) शब्दों के लिए धन्यवाद (Thanks) दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर करोड़ों यात्रियों के लिए रेल यात्रा को सुखद बनाने के लिए काम करता रहेगा। गोयल ने ट्वीट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved