उज्जैन। आज तड़के केड़े से भरे पिकअप वाहन का घटिया और पानबिहार पुलिस ने पीछा किया और शिवशक्ति नगर के समीप वाहन को जब्त कर लिया जिसमें 8 केड़े भरे मिले।
आज तड़के घटिया पुलिस ने सूचना के बाद क्षेत्र से गुजरे एक पिकअप वाहन का पीछा शुरू कर दिया। इस दौरान उक्त वाहन उज्जैन की ओर भागते हुए आया। जानकारी लगते ही पानबिहार पुलिस भी उक्त वाहन के पीछे लग गई। सुबह 5 बजे के करीब उक्त वाहन मोहन नगर के समीप शिवशक्ति नगर पहुँचा और उसमें सवार लोग उतरकर भाग गए। दोनों जगह की पुलिस जब मौके पर आई तब तक आरोपी भाग चुके थे और पिकअप वाहन लावारिस पड़ा मिला जिसमें 8 केड़े भरे हुए थे। पुलिस ने केड़ों को जब्त कर गौशाला भिजवाया और वाहन को थाने पर खड़ा करवा दिया है। पुलिस ने बताया कि उक्त वाहन घोंसला की ओर से आ रहा था और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved