• img-fluid

    पान मसाला कारोबारी पर सवा करोड़ से अधिक का जुर्माना

  • February 03, 2023

    • स्टेट जीएसटी विंग 27 जनवरी से खंगाल रही थी आंकड़े

    जबलपुर। स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो ने पान मसाला कारोबारी के दस्तावेजों की जांच के बाद कारोबारी पर सवा करोड़ से अधिक राशि का जुर्माना लगाया है। स्टेट जीएसटी इवेजन ब्यूरो टीम पिछली 27 जनवरी से पान मसाला कारोबारी के रिकॉर्ड्स खंगाल रही थी। गलगला स्थित महावीर स्टोर्स के संचालक पान मसाला कारोबारी मुकेश कुमार जैन के घर और गोदाम पर दल की छापामार कार्रवाई जारी थी। दस्तावेजों की पर्याप्त जांच के बाद कारोबारी पर यह दंड तय किया गया है।स्टेट जीएसटी विभाग के अनुसार विभाग की तीन टीमों ने कोरोबारी से संबंधित अलग-अलग जगहों पर स्टॉक की जांच की। साथ ही दस्तावेजों का समुचित मिलान किया गया।


    जांच में कारोबारी के यहां अलग-अलग ब्रांड के पान मसाला के स्टॉक का मिलान किया गया। हिसाब-किताब में एक करोड़ 34 लाख रुपए की राशि की वसूली सीजीएसटी, एसजीएसटी और उपकर के रूप में की गई है।सूत्रों के मुताबिक कारोबारी की सेहत भी कार्रवाई में लेटलतीफी की वजह बनी। कारोबारी का अस्पताल में भर्ती होना इसकी वजह बताया गया। सर्च कार्रवाई में सहायक आयुक्त राघवेंद्र सिंह, वंदना सिंह के नेतृत्व में एंटी इवेजन ब्यूरो ने जांच की। कार्रवाई में संतोष पटेल, एसपीएस बघेल, एसएम बागरी, ज्ञानचंद गुप्ता, अनुराग ताम्रकार, प्रतिभा नार्वेती, विकास भारद्वाज, नितिन तिवारी, सत्यम चौबे, शामिल रहे।

    Share:

    DRM ने किया स्टेशन का औचक निरीक्षण

    Fri Feb 3 , 2023
    जबलपुर। गुरूवार को मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील स्टेशन पर औंचक निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान विवेक शील ने जबलपुर स्टेशन के दोनों छोर पर यार्ड से अनाधिकृत प्रवेश के स्थान को देखा एवं उसे तत्काल बंद कराने के निर्देश मंडल अभियंता मुख्यालय पीके श्रीवास्तव को दिया। इसी दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने प्लेटफार्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved