img-fluid

PAN Card यूजर्स भूल से भी न करें ये गलती, वरना एक झटके में लग जाएगा 10 हजार का जुर्माना

March 12, 2022

नई दिल्ली। आज के समय में किसी भी सरकारी व गैर सरकारी (government and non-government) कार्यों के लिए दस्तावेज़ों को बनवाने एवं वित्तीय ट्रांजेक्शन या बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी हर व्यक्ति के पास उनका PAN कार्ड होना कितना आवश्यक है। पैनकार्ड का उपयोग के बिना किसी भी वित्तीय कार्य (financial work) को पूरा नहीं किया जा सकता, जिसे अब आधार कार्ड और अन्य बैंकिंग दस्तवेजों (Aadhar card and other banking documents) से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। पेनकार्ड से संबंधित (related to pan card) जारी नियमों के अनुसार पैनकार्ड के उपयोग सही से ना करने या इससे जुडी गलती करने पर यूज़र्स को भारी पेनल्टी भी भरनी पड़ सकती है।

पैन कार्ड को आधार और सभी जगह लिंक कराने की लास्ट डेट पहले 30 सितंबर 2021 थी जसे बढ़ा कर 31 मार्च 2022 कर दिया गया है। इसी के साथ आपको बता दें कि पैन कार्ड से जुड़ी एक गलती से आपको 10 हजार रुपये का जुर्माना (Fine) लग सकता है। आप कहीं भी पैन नंबर डाल रहें हैं तो पैन कार्ड पर दिए गए दस अंकों के पैन नंबर को बिल्कुल सावधानी से भरें। इसमें कोई भी स्पेलिंग मिस्टेक या नंबर का इधर उधर होना आपको भारी पेनाल्टी लगवा सकता है।


इसके अलावा बहुत से लोग जिनका पैन कार्ड पहली बारे अप्लाई करने पर समय पर उन्हें नहीं मिल पता ऐसे में यदि वह दूसरे पैनकार्ड से लिए अप्लाई कर देते है, जिससे उन्हें दो पैनकार्ड प्राप्त हो जाते हैं तो ऐसे में उन्हें अपने एक पैनकार्ड को PAN Card विभाग के पास सरेंडर (surrender) करना आवश्यक होता है, जिसका प्रावधान इनकम टैक्स अधिनियम 1961 की धारा 272B में दिया गया है। क्योंकि दोनों ही पैनकार्ड में अलग-अलग नंबर दर्ज किए गए होते हैं और एक से अधिक पैनकार्ड नंबर इस्तेमाल करने पर बैंक द्वारा आपके अकाउंट को फ्रीज किया जा सकता हैं और इससे आपको भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

ऐसे करें दूसरा पैन कार्ड सरेंडर: PAN सरेंडर करने की प्रक्रिया आसान है। इसके लिए कॉमन फॉर्म है जिसे आपको भरना होगा। इसके लिए आप इनकम टैक्‍स की वेबसाइट पर जाएं। अब ‘Request For New PAN Card Or/ And Changes Or Correction in PAN Data’ लिंक पर क्लिक करें। अब फॉर्म डाउनलोड कर लें। अब इसके बाद फॉर्म भरकर किसी भी NSDL दफ्तर में जाकर इसे जमा कर दें। दूसरा PAN कार्ड सरेंडर करते समय फॉर्म के साथ उसे भी जमा करें। ऐसा आप ऑनलाइन भी कर सकते है।

Share:

पीएम मोदी ने किया खेल महाकुंभ का उद्घाटन, बोले- आज नौजवान आसमान छूने को तैयार

Sat Mar 12 , 2022
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। अपने गुजरात (Gujarat) दौरे के आखिरी दिन उन्होंने अहमदाबाद में रोड शो (road show in ahmedabad) किया और राजभवन से पटेल स्टेडियम (Patel Stadium) पहुंचे। इसके बाद उन्होंने एक समारोह में खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh) का उद्घाटन किया। गुजरात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved