img-fluid

पालघर पुलिस का दावा, अनाहिता की छोटी से गलती से गई साइरस मिस्त्री की जान!

November 05, 2022

मुंबई। टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry, former chairman of Tata Group) की मर्सिडीज कार (mercedes car) अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर 12 सितंबर को सूर्या नदी के पुल से टकरा गई (hit the bridge) थी। घटना में साइरस मिस्त्री की मौके पर मौत (Cyrus Mistry died on the spot) हो गई थी। उस समय से पुलिस और मर्सिडीज कंपनी द्वारा हादसे की बारीकी से जांच-पड़ताल चल रही थी।

आपको बता दें कि साइरस मिस्त्री को मारने वाली दुर्घटना के बाद दो महीने चली जांच-पड़ताल के बाद पालघर पुलिस ने उनकी मौत की वजह का खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में डॉ. अनाहिता पंडोले के पति का बयान दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अचानक लेन बदलने के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें अनाहिता कार को कंट्रोल नहीं कर पाईं और यह हादसा हो गया। इस हादसे में अनाहिता और उसका पति भी गंभीर रूप से घायल हुए थे। अनाहिता का अभी भी इलाज जारी है. इसलिए उनका बयान दर्ज नहीं किया गया। डीवाईएसपी प्रशांत परदेशी ने इस बात की जानकारी दी है।


आपको बता दें कि इससे पहले “साइंटिफिक क्रैश इन्वेस्टिगेशन” नामक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अनाहिता पंडोले ने दुर्घटना के समय “गलत तरीके से” सीट बेल्ट पहनी थी इस वजह से हादसा हुआ था, जबकि हादसे के समय कार ड्राइव कर रहीं डॉक्टर अनायता के पति डेरियस पंडोले ने अब पालघर पुलिस को दिए बयान में हादसे की यही वजह बताई है। मिस्त्री की 4 सितंबर को अहमदाबाद से मुंबई आते समय कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

बता दें कि अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) के पति को डेरियस पंडोले (Darius Pandole) को कुछ दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली है। डेरियस पंडोले का इलाज मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में चल रहा था। वहीं, डॉक्टरों के मुताबिक, अनाहिता की तबीयत में जिस तरह से सुधार हो रहा है, उससे उन्हें अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल सकती है।

हालांकि इससे पहले “साइंटिफिक क्रैश इन्वेस्टिगेशन” नामक रिपोर्ट भी आई थी जिसमें बताया गया था कि 12 सितंबर को सूर्या ब्रिज, NH48 में 4 सितंबर, 2022 की सड़क दुर्घटना की जांच की। रिपोर्ट वेस्टर्न इंडिया ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (WIAA) द्वारा कमीशन की गई और तैयार की गई। जे पी रिसर्च इंडिया प्राइवेट द्वारा।

Share:

एमआईसी मेंबर के बेटे ने कार स्कूली बस से भिड़ाई, दो बच्चे घायल

Sat Nov 5 , 2022
इंदौर।  आज सुबह एमजी रोड थाना क्षेत्र (MG Road Police Station Area) में एमआईसी सदस्य (MIC Member) के बेटे की कार एक मोड़ पर टर्न ले रही स्कूल बस (School Bus) से जा भिड़ी। गनीमत रही कि बस में ज्यादा बच्चे सवार नहीं थे। दो बच्चों सहित बस के ड्राइवर (Driver) को चोटें आई हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved