• img-fluid

    कमला हैरिस के खिलाफ फलस्तीनी समर्थकों ने लगाए नारे, उपराष्ट्रपति ने कराया चुप

  • August 08, 2024

    वॉशिंगटन। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने हाल ही में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए आधिकारिक उम्मीदवारी हासिल कर ली। वहीं, उन्होंने टिम वाल्ज को अपना रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है। वह पांच नवंबर को होने वाले चुनाव में अपना समर्थन जुटाने के लिए लगातार रैलियां कर रही हैं।

    इसी क्रम में उन्होंने डेट्रायट में एक रैली की, जहां उनके भाषण के दौरान फलस्तीनी समर्थक हंगामा करने लगे। इस पर हैरिस ने प्रदर्शनकारियों से चुप होने को कहा। उन्होंने कहा, हर किसी की बात मायने रखती है, लेकिन अब मैं बोल रही हूं। रैली में शामिल प्रदर्शनकारी बार-बार चिल्ला रहे थे कि कमला, कमला तुम छिप नहीं सकती, हम नरसंहार के लिए वोट नहीं देंगे। हालांकि, डेट्रॉयट में भीड़ ने कमला-कमला के नारे लगाकर प्रदर्शनकारियों का विरोध किया और उनकी आवाज दबा दी।

    वहीं, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, ‘मैं यहां हूं क्योंकि हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। हर किसी की आवाज मायने रखती है, लेकिन मैं अब बोल रही हूं।’ जब भारतवंशी नेता के इतना कहने पर भी प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए तो उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं क्या, अगर आप डोनाल्ड ट्रंप को जीताना चाहते हैं तो बता दें। अन्यथा, मैं बोल रही हूं।’


    इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले महीने व्हाइट हाउस का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ गाजा में चल रहे युद्ध पर चर्चा की थी। बैठक के बाद कमला हैरिस ने कहा था, ‘मैंने यह कई बार कहा है, लेकिन इसे दोहराना जरूरी है। इस्राइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, लेकिन वह ये कैसे करता है, यह मायने रखता है।’

    उन्होंने आगे कहा था, ‘हमास एक क्रूर आतंकवादी संगठन है। सात अक्तूबर को हमास ने 44 अमेरिकियों सहित 1,200 निर्दोष लोगों की हत्या करके इस युद्ध की शुरुआत की। हमास ने 250 लोगों को बंधक बनाया, जिनमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। गाजा में अभी भी अमेरिकी नागरिक बंधक हैं।’

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिशिगन में अरब अमेरिकी लोगों की आबादी बहुत अधिक है, खास तौर पर डेट्रॉइट के उपनगरों में। कुछ डेमोक्रेट्स को चिंता है कि गाजा में युद्ध को लेकर बाइडन प्रशासन के रवैये से उन्हें नवंबर में वोटों का नुकसान हो सकता है।इस बीच, हैरिस और उनके रनिंग मेट टिम वाल्ज ने बुधवार को विस्कॉन्सिन और मिशिगन की यात्रा की।

    डेट्रायट में हुई रैली में यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स (UAW) के प्रमुख शॉन फेन ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया और हजारों की भीड़ के सामने हैरिस के लिए समर्थन जुटाया। यूनियन कर्मचारी मिशिगन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, जो अमेरिकी ऑटो उद्योग का गढ़ है। मिशिगन ने दशकों से लगातार डेमोक्रेटिक समर्थन से अलग होकर 2016 में ट्रंप को चुना था। हालांकि, साल 2020 में बाइडन ने वापस राज्य में जीत दर्ज की थी।

    Share:

    Sensex Opening Bell:शेयर बाजार में फिर बिकवाली; निफ्टी 24250 से फिसला, सेंसेक्स 250 अंक टूटा

    Thu Aug 8 , 2024
    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीतिगत बैठक से पहले ब्लूचिप इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty ) गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। एमपीसी की ओर से आज भी मौजूदा ब्याज दरों को बनाए रखने की उम्मीद है। सुबह 9:20 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 320 अंक या 0.40% की गिरावट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved