रामल्ला । फिलिस्तीन (Palestine) के राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Mahmoud Abbas) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से फोन पर बात कर इजराइल (Israel) के साथ जारी संघर्ष में हस्तक्षेप करने और इजराइली पक्ष द्वारा फिलिस्तीन पर हो रहे हमलों को बंद करवाने का आह्वान किया है. इसके अलावा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भी गाजा (Gaza) की स्थिति को लेकर बाइडेन से बातचीत की है.
शांति चाहता है फिलिस्तीन
फिलिस्तीन (Palestine) की सरकारी समाचार एजेंसी वाफा ने शनिवार को जानकारी दी कि अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति को फोन कर उन्हें फिलिस्तीन क्षेत्र में जारी हिंसा के बारे में ताजा जानकारी देते हुए कहा कि जब तक इलाके में इजराइली कब्जा हट नहीं जाता तब तक क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता स्थापित नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के लोग शांति चाहते हैं बाइडेन ने भी पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने के लिए हिंसा कम करने पर जोर दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved