img-fluid

‘फिलिस्तीन की जंग वैध, 7 अक्टूबर को जो किया वो जंग का हिस्सा’- ईरान का सुप्रीम लीडर खामेनेई

October 04, 2024

डेस्क: ईरान (Iran) के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने शुक्रवार (4 अक्टूबर 202) को देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुश्मन के मंसूबे नकाम होगें. दुनिया के सभी मुस्लिम एकजुट (Muslims United) होकर रहें. दुश्मन से सावधान रहना होगा. उन्होंने सबसे एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि अल्लाह के बताये रास्ते से न हटें. मुस्लिम साथ रहेगें तो भला होगा. दुश्मन हम पर हमला करना चाहते हैं. मुस्लिम भाईचारे के साथ सभी चलें.

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की याद में उन्होंने कहा, “लोग उनके मरने से दुखी ना हो. हम हारे नहीं हैं. हमारी हिम्मत बढ़ी है. नियति हमारे साथ है. वो रक्षक थे. हम अल्लाह से दुआ कर रहे है कि सभी इस्लाम को मनाने वालों पर रहम करें.”


उन्होंने आगे कहा, “फिलिस्तीन अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है. फिलिस्तीन की लड़ाई वैध है. 7 अक्टूबर फिलिस्तीन ने जो किया वो जंग का हिस्सा था. हम अपनी कार्यवाही जारी रखेंगे. हम हर कदम उठाएंगे जो हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी होगा. हम पीछे नहीं हटेंगे. ”

बता दें कि आखिरी बार जनवरी 2020 में खामेनेई ने रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद जुमे की नमाज को लीड किया था. नसरल्लाह की मौत के बाद उन्हें को सीक्रेट जगह पर ले जाया गया था, इसके बाद से पहली बार वे सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए हैं. वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई को सुनने हजारों लोग पहुंचे हैं.

Share:

MCD स्टैंडिंग कमिटी चुनाव में LG की दखलंदाजी पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- लोकतंत्र का...

Fri Oct 4 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) की स्टैंडिंग कमेटी चुनाव (Standing Committee Elections) में उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) के दखल पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नाराजगी जताई है. कोर्ट ने उपराज्यपाल कार्यालय को नोटिस जारी कर पूछा है कि उन्होंने किस अधिकार का इस्तेमाल कर चुनाव में दखल दिया. एलजी ऑफिस को 2 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved