नई दिल्ली. हमास (Hamas) के नेता इस्माइल हानिया (Ismail Haniyya) की 31 जुलाई को हत्या के बाद याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को हमास का प्रमुख बनाया गया है. हमास ने कहा, “इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन हमास ने कमांडर (the commander) याह्या सिनवार को आंदोलन के राजनीतिक ब्यूरो (Political Bureau) के प्रमुख के रूप में चुने जाने का ऐलान किया है. याह्या, शहीद कमांडर इस्माइल हानिया की जगह लेगें.” एजेंसी के मुताबिक, सिनवार इजरायल (Israel) के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से ही गाजा में हैं.
शरणार्थी शिविर में हुआ था जन्म
याह्या सिनवार ने अपनी जवानी की आधी जिंदगी इजरायल की जेलों में गुजारी है और हानिया की हत्या के बाद वह सबसे शक्तिशाली हमास नेता हैं. याह्या सिनवार (61) का जन्म गाजा के खान यूनिस में एक शरणार्थी शिविर में हुआ था और 2017 में उन्हें गाजा में हमास का नेता चुना गया था. वो इजरायल के एक कट्टर दुश्मन के तौर पर पहचाने गए.
कैसे हुई थी इस्माइल हानिया की हत्या?
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने एक बयान में कहा कि तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाकर इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई. हानिया, राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के उद्घाटन के लिए ईरान की राजधानी में थे.
IRGC ने कहा कि हानिया की मौत तेहरान में उनके निवास के बाहर से दागे गए 7 किलोग्राम के वारहेड के साथ “छोटी दूरी के प्रक्षेप्य” से हुई. इसने एक बयान में कहा कि यह हमला “आपराधिक” अमेरिकी सरकार के समर्थन से इजरायल द्वारा किया गया था.
IRGC ने बयान में कहा, “जांच और एनालिसिस के आधार पर, यह आतंकवादी अभियान मेहमानों के निवास के बाहर से एक शक्तिशाली विस्फोट के साथ लगभग 7 किलोग्राम वजन वाले वारहेड से लैस एक छोटी दूरी की प्रक्षेपास्त्र की फायरिंग के साथ किया गया था.”
हालांकि, संयुक्त राज्य अमेरिका ने हत्या की साजिश के बारे में पहले से जानकारी प्राप्त करने से इनकार किया. लेबनान के बेरूत में इजरायल के हवाई हमले के कुछ ही घंटों बाद हानिया की हत्या कर दी गई, जिसमें हमास के सहयोगी हिजबुल्लाह के सैन्य कमांडर फुआद शुकर की मौत हो गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved