img-fluid

पलेर्मो लेडीज ओपन: फियोना फेरो बनी चैंपियन

August 10, 2020

पलेर्मो। फ्रांस की फियोना फेरो ने पलेर्मो लेडीज ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में एस्टोनिया की एनेट कोंटेविट को 6-2 7-5 से हरा दिया। यह पांच महीने से चल रहे टेनिस के निलंबन के बाद पहला एटीपी, डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट था।

खिताब जीतने के बाद फेरो ने कहा, “मुझे लगता है कि यह इस सप्ताह का मेरा सबसे अच्छा मैच था। मैं आराम महसूस कर रही थी, मुझे नहीं मालूम क्यों, क्योंकि यह फाइनल था! मैं वास्तव में कोई दवाब महसूस नहीं कर रही थी।”

कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च में टेनिस को निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद विश्व स्तर पर कई प्रदर्शनी टेनिस टूर्नामेंट आयोजित किए गए, मगर पलेर्मो में संपन्न हुआ यह टूर्नामेंट एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर का पहला टूर्नामेंट था।

इस टूर्नामेंट को सख्त स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के बीच आयोजित किया गया, जहां सीमित संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति दी गई। मैच खतम होने के बाद खिलाड़ियों को एक दूसरे से हाथ मिलाने की भी अनुमति नहीं थी।

इसके अलावा, खिलाड़ियों और अधिकारियों को प्रत्येक चार दिन में एक कोरोनावायरस टेस्ट से गुजरना पड़ता था। पिछले सप्ताह एक खिलाड़ी को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।

फेरो ने कहा, “पूरे मैच में मेरी अच्छी पकड़ थी, मुझे बहुत कुछ याद नहीं था, मैंने बहुत सारे विनर्स मारे, इसलिए मैं अपने साथ ट्रॉफी पाकर बहुत खुश हूं।”

फेरो ने मैच में कुल 51 विनर्स मारे, इसके अलावा उन्होंने पांच बार कोंटेविट की सर्विस तोड़ी। फेरो ने अपने दूसरे ही मैच प्वाइंट पर मैच जीत लिया।

कोंटेविट अब अपने पिछले छह फाइनल मुकाबलों में से पांच गवां चुकी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

एटलेटिको मैड्रिड के दो खिलाड़ी निकले कोरोना संक्रमित

Mon Aug 10 , 2020
मैड्रिड। चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले एटलेटिको मैड्रिड के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। क्लब ने सोमवार को उक्त जानकारी दी। क्लब ने एक बयान में कहा, “यूईएफए प्रोटोकॉल के तहत चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले टीम के सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट कराना अनिवार्य था,जिसके बाद आठ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved