• img-fluid

    इफ्तार पार्टी में अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं Palak Tiwari

  • April 18, 2023

    मुंबई (Mumbai) राजनेता बाबा सिद्दी (Politician Baba Siddi) की और जीशान सिद्दीकी (zeeshan siddiqui) की इफ्तार पार्टी हर साल सुर्खियों में रहती है। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कई सितारे इफ्तार पार्टियों में शिरकत करते हैं। इन पार्टियों में सेलेब्स शामिल होते हैं और पार्टी में चार चांद लगाते हैं। इस साल ‘किसी का भाई किसी की जान’ की स्टार कास्ट के साथ ‘दबंग’ सलमान खान भी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे। इस मौके पर सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े और पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी पार्टी में शामिल हुईं।



    पार्टी में शामिल होने के लिए पलक तिवारी ने मिरर वर्क वाला ग्रे लहंगा चोली पहना था। इस लहंगे के साथ उन्होंने डीप नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया था। इस लुक में पलक काफी खूबसूरत लग रही थीं। पार्टी में एंट्री करते ही उन्होंने बाबा सिद्दीकी के साथ पैपराजी को पोज भी दिए। बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी से पलक तिवारी का एक वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स अब इस वीडियो पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

    एक यूजर ने पलक के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ”ये इफ्तार पार्टी के लिए नहीं, बल्कि आइटम गाने के लिए है।” एक अन्य यूजर ने कहा, ”तुम्हारे कपड़े अच्छे लगते हैं, लेकिन ये इफ्तार पार्टी के लिए सही नहीं हैं। इफ्तार पार्टियां इतने सालों से हो रही हैं, लेकिन ये लोग अभी भी ड्रेस कोड को नहीं समझते हैं।”

    एक तरफ पलक तिवारी को तो वहीं पूजा हेगड़े को भी ट्रोल किया जा रहा है। एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इस मौके पर ब्राइट ब्लैक साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के साथ उन्होंने डीप नेक बैकलेस ब्लाउज पहना है। एक्ट्रेस पूरे लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन रिवीलिंग कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

     

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Tue Apr 18 , 2023
    18 अप्रैल 2023 1. एक पांव का काला मेंढक, वर्षा काल में आता… बहुत बरसता है पानी, उपयोगी मैं बन जाता … उत्तर……छाता 2. सात रोज मैं हूं आता, बालकों का हूं चहेता… वे करते हैं बस मुझसे प्यार, नित्य करते हैं मेरा इंतजार… उत्तर……रविवार 3. रंग है उसका पीला, तपाया है तो ढीला… पीटा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved